ETV Bharat / city

नीतीश कुमार इस बार पाला बदलते हैं तो क्या सरकार बनाना होगा आसान!, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 25, 2022, 5:07 PM IST

बिहार में जब से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नजदीकियां बढ़ी है, तब से एक के बाद एक लगातार हो रहे घटनाक्रम से सियासी हलचल जारी है. ऐसे में बिहार में राजनीतिक उठापटक (Bihar Politics) को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार के लिए जो परिस्थितियां हैं, उसमें पाला बदलना और सरकार बनाना आसान नहीं होगा.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

1. CM नीतीश से दूरी, मिलेगा राज्यसभा टिकट? बोले RCP सिंह- 'फैसला मुख्य्मंत्री को लेना है'
नीतीश कुमार के बेहद करीबी और JDU के पूर्व अध्यक्ष रहे RCP सिंह को लेकर सियासी चर्चा हैं. RCP सिंह मोदी सरकार में JDU कोटे से इस्पात मंत्री हैं. सूत्रों की माने तो जेडीयू RCP सिंह को राज्यसभा (RCP Singh Rajya Sabha Candidate) नहीं भेजेगी. साथ ही, कहा जा रहा है कि RCP सिंह और नीतीश कुमार के बीच मतभेद है. इन सभी सवालों पर आरसीपी सिंह ने चुप्पी तोड़ी हैं.

2. बिहार की बेटी सीमा की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, कहा- भेज रहा हूं ट‍िकट
एक्टर सोनू सूद बिहार की बेटी सीमा (Bihar daughter Seema) की मदद के लिए आगे आए हैं. सीमा एक पैर से दिव्‍यांग है. इसके बाद भी वह 500 मीटर रोज अपने स्‍कूल तक हर रोज पगडंडियों पर कूदते हुए स्कूल (Seema went school on single leg) जाती है.

3.उदयपुर की तर्ज पर बिहार के कांग्रेसी भी करेंगे चिंतन, राजगीर में जुटेंगे 300 नेता
कांग्रेस का चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) बिहार के राजगीर में 1 और 2 जून को आयोजित होगा. इस चिंतन शिविर में पार्टी के संगठन के विस्तार और भविष्य में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा भी तय होगी.

4.नीतीश कुमार इस बार पाला बदलते हैं तो क्या सरकार बनाना होगा आसान!
बिहार में जब से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नजदीकियां बढ़ी है, तब से एक के बाद एक लगातार हो रहे घटनाक्रम से सियासी हलचल जारी है. ऐसे में बिहार में राजनीतिक उठापटक (Bihar Politics) को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार के लिए जो परिस्थितियां हैं, उसमें पाला बदलना और सरकार बनाना आसान नहीं होगा.

5.रूपसपुर थाना अध्यक्ष के तीन ठिकानों पर EOU की छापेमारी
पटना में रूपसपुर थाना अध्यक्ष के कई ठिकानों पर रेड (Raid at Rupaspur Patna PS SHO House) पड़ी है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुसूदन पुलिस अवर निरीक्षक थाना अध्यक्ष ने अवैध तरीके के अकूत धन अर्जित किया है. जिसके बाद ये कार्रवाई हो रही है.

6.आज दिल्ली से पटना आएंगे लालू, राज्‍यसभा चुनाव के लिए करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) आज पटना आ रहे हैं. राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी उनके साथ दिल्ली से पटना आएंगी. वहीं, आज ही तेजस्वी यादव भी लंदन से बिहार लौट रहे हैं. माना जा रहा है कि आज-कल में लालू राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए आरजेडी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं.

7.औरंगाबाद जहरीली शराबकांड पर मंत्री बोले- 'अब तक 11 की हुई गिरफ्तारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार'
औरंगाबाद में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत (Aurangabad Poisonous Liquor Case) हुई है. मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जहरीली शराबकांड के बाद बिहार के मद्य निषेध मंत्री का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हम लोग इंतजार कर रहे हैं, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

8.बगहा में ग्राणीणों का आरोप निकला फर्जी, वन विभाग ने जारी किया वीडियो, घर में खुद आग लगाने का मिला सबूत
मदनपुर वनक्षेत्र के अधिकारियों पर छापेमारी के दौरान लकड़ी के टाल में आग लगाने का मामला फर्जी (Fire by Madanpur forest Officers during raid Become Fake ) निकाला. उलटे मामले में आरोप लगाने वाले ग्रामीणों पर ही विभाग की ओर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

9.JDU-BJP में खींचतान के बीच बोले मंत्री अमरेंद्र सिंह- 2025 तक बिहार में चलेगी नीतीश सरकार
बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections in Bihar) को लेकर सियासत तेज है. जदयू ने आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी को लेकर अभी तक निर्णय नहीं लिया है. इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है. इसको लेकर बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार 5 साल तक चलेगी. इसमें कोई शक नहीं है.

10.राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशियों के चयन पर बोलीं डिप्टी सीएम- 'केंद्रीय कमेटी को भेजी गयी लिस्ट, घोषणा जल्द'
बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी (Bihar Deputy CM Renu Devi) ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय कमेटी को भेज दी गयी है. घोषणा जल्द होगी. पार्टी के पटना प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद रेणु देवी ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन में पार्टी में सबकी राय ली जाती है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.