ETV Bharat / state

बगहा में ग्राणीणों का आरोप निकला फर्जी, वन विभाग ने जारी किया वीडियो, घर में खुद आग लगाने का मिला सबूत

author img

By

Published : May 25, 2022, 4:50 PM IST

बगहा
बगहा

मदनपुर वनक्षेत्र के अधिकारियों पर छापेमारी के दौरान लकड़ी के टाल में आग लगाने का मामला फर्जी (Fire by Madanpur forest Officers during raid Become Fake ) निकाला. उलटे मामले में आरोप लगाने वाले ग्रामीणों पर ही विभाग की ओर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहाः पश्चिम चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के अड़गणना टोला (Laukaria Police station) में छापेमारी के दौरान मदनपुर वनक्षेत्र वन विभाग की टीम पर एक घर में आग लगाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. ग्रामीणों की ओर से वनकर्मियों पर लगा आरोप निराधार साबित हुआ. वन विभाग ने एक वीडियो जारी कर इस मामले का खुलासा (Madanpur forest Officer Released Video) किया है. वीडियो में आरोपी महिला खुद से लकड़ी के टाल में आग लगाती हुई दिख (Woman Herself Set Fire) रही है. वन विभाग की ओर पुलिस पर हमला, सरकारी काम में बाधा, वन विभाग की टीम पर हमला करने सहित कई धाराओं के तहत मामल दर्ज कराया जा रहा है.

पढ़ें-VIDEO: बगहा में भीषण अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक

क्या है मामलाः बगहा में अवैध लकड़ी घर में रखे होने की सूचना पर छापेमारी करने गए वनकर्मियों पर घर मे आग लगाने का मामला पूरी तरह से उलट गया. मदनपुर वनक्षेत्र की वन विभाग की टीम तस्करी की लकड़ी की सूचना पर एक घर में पहुंची थी, वहां वन विभाग की कार्रवाई से बचने और सबूत मिटाने के लिए घर की महिलाओं ने स्वयं लकड़ी के टाल में आग झोंक दिया था.

गांव के लोगों को भी भड़काया गयाः स्वयं लकड़ी के टाल में आग लगाने के बाद आरोपी महिलाओं ने गांव में वन विभाग की ओर से आग लगाने की खबर को प्रचारित किया. पूरा गांव भड़क गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने बगहा के प्रभारी वनपाल बृजेश पासवान और दो अन्य सुरक्षाबलों बंधक (Villagers Hostage Forest Department Officials In) बनाते हुए जमकर बवाल किया था. घंटों पास में एनएच जाम कर दिया था. इसके बाद किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह वन विभाग के अधिकारी मुक्त हुए. मौके पर पहुंचे स्थानीय सीओ ने सड़क जाम को हटवाया.

"अवैध लकड़ी घर में रखे होने की सूचना पर छापेमारी करने गए मेरे नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची थी. वहां वन विभाग की कार्रवाई से बचने और सबूत मिटाने के लिए घर की महिलाओं ने स्वयं लकड़ी के टाल में आग झोंक दिया था और ग्रामीणों को बंधक बना लिया था. इस मामले में वन विभाग की ओर से जारी वीडियो में सबकुछ स्पष्ट दिख रहा है." - बृजेश पासवान, प्रभारी वनपाल, मदनपुर वनक्षेत्र

पढ़ें-Bagaha News: जंगल की जमीन कब्जा करने पहुंचे सैकड़ों लोग, पुलिस ने खदेड़ा

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.