बिहार

bihar

शिक्षा विभाग ने बढ़ाई e-संबंधन पोर्टल पर आवेदन की तिथि, निजी स्कूलों ने किया स्वागत

By

Published : Sep 29, 2021, 9:23 PM IST

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (Private School And Children Welfare Association) ने ई-संबंधन पोर्टल (e-Sambandhan Portal) पर आवेदन की तिथि बढ़ाने का स्वागत किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि इससे प्रदेश के 25 हजार से अधिक निजी स्कूलों को फायदा होगा.

ई-संबंधन पोर्टल
ई-संबंधन पोर्टल

पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) के ई-संबंधन पोर्टल (e-Sambandhan Portal) पर निजी स्कूलों के आवेदन की आखिरी तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है कि निजी प्रारंभिक स्कूलों का ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपलोड करने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर किया जाता है.

ये भी पढ़ें: बिना निबंधन के चल रहे प्राइवेट स्कूलों की नकेल कसने की कवायद शुरू, 'इ संबंधन' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

शिक्षा विभाग के इस फैसले का प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (Private School And Children Welfare Association) ने स्वागत किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि इससे प्रदेश के 25000 से अधिक निजी स्कूलों को फायदा होगा, क्योंकि यह स्कूल अब तक ई-समबंधन पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि इन निजी स्कूलों को आवेदन करने में जो समस्याएं आ रही हैं, उसे एसोसिएशन के माध्यम से दूर किया जाएगा.

बता दें कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से मुलाकात की थी और आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी. जिस पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का आश्वासन मिला था. ई संबंधन पोर्टल से जुड़ी कई सारी तकनीकी दिक्कतों से भी प्रधान सचिव को उन्होंने अवगत कराया था, जिसके बारे में सभी दिक्कतें दूर करने का आश्वासन मिला है.

ये भी पढ़ें:2 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 33 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य: मंगल पांडे

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि कोरोना की वजह से काफी सारे निजी विद्यालयों का डॉक्यूमेंटेशन पूरा नहीं हो पाया. कागजात तैयार कराने में काफी कठिनाई आ रही थी. ऐसे में सरकार ने ई-संबंधन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि को 30 नवंबर तक के लिए बढ़ाया है.यह फैसला सराहनीय है और वह इस फैसले का स्वागत करते हैं. बताते चलें कि ई-संबंधन पोर्टल पर स्कूलों के आवेदन करने के बाद इस बात की जानकारी आसानी से मिल सकेगी कि प्रदेश में कितने निजी विद्यालय हैं और उन में कितने छात्र पढ़ रहे हैं. इसके साथ ही इनमें से कितनों को राइट टू एजुकेशन के तहत सरकार द्वारा राशि दी जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details