ETV Bharat / entertainment

देओल से खान तक, बॉलीवुड में हिट हैं इन भाइयों की जोड़ी, शादी के बाद भी एक-दूजे पर छिड़कते हैं जान - National Brother Day 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 11:02 AM IST

Updated : May 24, 2024, 11:11 AM IST

National Brother's Day 2024 : आज देश में नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर जानेंगे इन बॉलीवुड स्टार्स के भाइयों की हिट जोड़ी के बारे में.

National Brothers Day 2024
नेशनल ब्रदर्स डे 2024 (IMAGE - IANS)

हैदराबाद : नेशनल ब्रदर्स डे आज 24 मई को देशभर में मनाया जा रहा है. भाई बड़ा हो या छोटा...प्यार, तकरार और अपनापन कभी खत्म नहीं होता है. हो सकता है कि जीवन में कुछ चीजें इन्हें साथ में रहने से अलग कर देती हैं, लेकिन भाई दिल से कभी जुदा नहीं होता है. जब कभी छोटे भाई को कोई परेशानी होती है तो बड़ा भाई कहता है, तू चिंता ना कर मैं हू नां और वहीं दोस्त के रूप में मिलने वाला भाई मुसीबत में कहता है 'तेरा भाई संभाल लेगा'. भाई के इस खास दिन पर आज हम ईटीवी भारत के माध्यम से बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन भाइयों की हिट जोडियों के बारे में जिनके बीच शादी के बाद आज भी बेशुमार प्यार है.

देओल ब्रदर्स

बॉलीवुड में देओल ब्रदर्स की जोड़ी प्यार के मामले में सबसे हिट है. सनी और बॉबी देओल के बीच का प्यार पूरा हिंदुस्तान जानता है. सनी और बॉबी दोनों ही बॉलीवुड में हिट हैं और इनका कई मौकों पर छोटी-छोटी भावुक बातों पर आंसू आना बताता है कि इनके परिवार में गलत बातों के लिए कोई जगह नहीं हैं.

खान ब्रदर्स

सलमान खान के दो छोटे भाई अरबाज और सुहैल खान हैं, जिनसे 'भाईजान' का बेइंतहा लगाव है. सलमान खुद अपने छोटे भाइयों के प्रोडक्शन हाउस की फिल्में कर उनके लिए मोटा पैसा कमाते हैं और सभी साथ में बहुत खुश भी रहते हैं. कभी खान ब्रदर्स साथ में बर्थडे पार्टी करते हैं तो कभी न्यू ईयर पार्टी में खान भाइयों की तिकड़ी नजर आती है.

कपूर ब्रदर्स

बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर तीनों भाई हैं. बोनी बतौर प्रोड्यूसर तो अनिल कपूर बतौर एक्टर बॉलीवुड में हिट हैं. वहीं, संजय कपूर का फिल्मों में थोड़ा हाथ तंग हैं, लेकिन इन्हें दोनों बड़े भाइयों का दिल से पूरा सपोर्ट है. ऐसे में कपूर ब्रदर्स के बीच का प्यार सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस के बीच पहुंच चुका है.

खुराना ब्रदर्स

कड़ा संघर्ष कर बॉलीवुड में पहुंचे खुराना ब्रदर्स (आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना) के बीच कितना प्यार है, सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. आयुष्मान और अपारशक्ति अपनी ब्रो बॉन्डिंग के वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. आयुष्मान ने फिल्मों में आने के बाद अपने छोटे भाई के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोले हैं.

कौशल ब्रदर्स

विक्की कौशल और सनी कौशल के बीच का भाईचारा भी उनके फैंस से छिपा नहीं हैं. विक्की कौशल ने हाल ही में अपने छोटे भाई सनी की बचपन की शरारतों का खुलासा किया था और बताया था कि बचपन में सनी गटर में अकसर गिरता रहता था. विक्की के इस खुलासे के बाद सनी बुरा मानने की बजाय चिल कर रहे थे और इनकी मस्ती की तस्वीरें और वीडियो भी आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं.

कपूर-खट्टर ब्रदर्स

शाहिद कपूर और ईशान खट्टर भले ही अलग-अलग पिता से पैदा हुए हैं, लेकिन इनके बीच भाईवाला प्यार कभी नहीं खत्म होने वाला है. शाहिद और ईशान सगे भाईयों से भी ज्यादा एक-दूजे पर मरते हैं. बता दें, पंकज कपूर से शाहिद कपूर तो वहीं ईशान खट्टर एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं. शाहिद और ईशान की मां एक ही हैं और वह एक्ट्रेस नीलिमा अजीम, जो आज अपने दोनों बेटों से बराबर लगाव रखती हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH : 'मेरे भाई को वोट देना प्लीज', मेगास्टार चिरंजीवी ने पावर स्टार पवन कल्याण के लिए फैंस से की अपील - Chiranjeevi


बुरे दिनों में प्रोड्यूसर भाई बोनी कपूर ने भी छोड़ दिया था साथ, संजय कपूर का शॉकिंग खुलासा - Sanjay Kapoor


विक्की कौशल का बर्थडे, पिता ने बचपन में ही थमा दी थी एक्टर को तलवार, छोटे भाई सनी बोले- 36 सालों में... - Vicky Kaushal Birthday


Last Updated : May 24, 2024, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.