ETV Bharat / entertainment

विक्की कौशल का बर्थडे, पिता ने बचपन में ही थमा दी थी एक्टर को तलवार, छोटे भाई सनी बोले- 36 सालों में... - Vicky Kaushal Birthday

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 9:38 AM IST

Updated : May 16, 2024, 10:08 AM IST

Vicky Kaushal Birthday : विक्की कौशल को उनके 36वें बर्थडे पर उनकी फैमिली ने विश किया है और सोशल मीडिया पर एक्टर को उनके फैंस विश कर रहे हैं.

Vicky Kaushal Birthday
विक्की कौशल का बर्थडे (Sunny Kaushal - Instagarm)

मुंबई : बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल आज 16 मई को 36 साल के हो गए हैं. इस मौके पर एक्टर को उनके फैंस और फैमिली खूब विश कर रहे हैं. विक्की कौशल 1988 को मुंबई में पैदा हुए थे. विक्की के पिता शाम कौशल बॉलीवुड में एक एक्शन और स्टंट डायरेक्टर हैं. विक्की बचपन से ही पिता संग शूटिंग सेट पर जाते थे और वहीं से उन्हें एक्टिंग का चस्का लग गया था. इधर, विक्की भी बचपन से ही एक्टिंग के शौकिन थे. खैर, विक्की को बर्थडे पर उनके पिता और छोटे भाई सनी कौशल ने बर्थडे विश किया है.

पिता ने दिया एक्टर को आशीर्वाद

विक्की कौशल को उनके पिता शाम कौशल ने बर्थडे विश करते हुए खूब आशीर्वाद दिया है. शाम कौशल ने बेटे विक्की कौशल को बर्थडे विश कर लिखा है, जन्मदिन मुबारक पुत्तर, आपको ढेर सारा प्यार और आप पर गर्व है, भगवान का आशीर्वाद सदा तुम पर बना रहे, आपको बेटे के रूप में पाकर धन्य हो गया हूं, यह फोटो साल 2001 में अशोका के सेट का है, यह सिर्फ भगवान जानते थे कि 23 साल बाद आप तलवार का सीन फिल्म छावा में करने जा रहे हो, रब दी महर जोर दी झप्पी'. बता दें, शाम कौशल ने एक्टर बेटे विक्की कौशल की तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक में वो तलवार लिए खड़े हैं.

छोटे भाई ने भी लुटाया प्यार

वहीं, विक्की कौशल के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल ने बडे़ भाई को विश करते हुए उनकी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में विक्की की 36 साल पुरानी तस्वीर है तो दूसरी तस्वीर आज की है. विक्की कौशल को विश करते हुए सनी ने लिखा है, 36 सालों में ज्यादा कुछ नहीं बदला, हैप्पी बर्थडे क्यूटी'.

बता दें, विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा की शूटिंग में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें :

'छावा' के लिए जिम में जमकर लोहा उठा रहे विक्की कौशल, एक्टर ने बना ली इतनी दमदार बॉडी - Vicky Kaushal


'Good News' के बाद अब मेकर्स ला रहे 'Bad News', विक्की और तृप्ति की फ्रेश जोड़ी लगाएगी तड़का, जानें किस दिन होगी रिलीज


WATCH : कपिल शर्मा शो में विक्की कौशल का छोटे भाई पर खुलासा, बोले- ये गटर में गिरता रहता था - The Great Indian Kapil Show

Last Updated : May 16, 2024, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.