ETV Bharat / state

छठे चरण की वोटिंग को लेकर बिहार में बढ़ी सख्ती, इंडो-नेपाल सीमा सील, इस दिन खुलेगा बॉर्डर - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 11:15 AM IST

Voting In Bagaha: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छठे चरण की वोटिंग 25 मई को है. इसको लेकर बिहार के बगहा में इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बगहा में वोटिंग को लेकर पुलिस सीमा क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर.

छठे चरण की वोटिंग को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सील
छठे चरण की वोटिंग को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सील (ETV Bharat)

छठे चरण की वोटिंग को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सील (ETV Bharat)

बगहाः लोकसभा चुनाव को देखते हुए नेपाल गृह मंत्रालय के आदेशानुसार नेपाल सरकार ने 72 घंटे तक इंडो नेपाल बॉर्डर सील किया है. वाल्मीकीनगर में इंडो नेपाल सीमा 48 घंटे के लिए बंद रहेगा. 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार की शाम 6 बजे से सीमा पर आवाजाही बंद कर दिया गया है.

वोट करने वाले व्यक्ती को छूटः नेपाल गृहमंत्रालय के आदेशानुसार इंडो नेपाल सीमा बुधवार की शाम 6 बजे से ही सील कर दिया गया है. इनके अनुसार यह बंदी 72 घंटे का होगा. बता दें वोटिंग की शाम 25 मई को वोटिंग खत्म होते ही फिर से बॉर्डर पहले की तरह खोल दिया जाएगा. इस बीच सीमा सील के दौरान नेपाल से आकर भारत में वोट करने वाले व्यक्तियों को प्रवेश की इजाजत होगी.

सीमा पर बढ़ी सख्तीः एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. इंडो नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. पुलिस की टीम गंडक नदी के रास्तों पर भी नजर रख रही है ताकि किसी भी तरह के अवांछित लोग या समान नदी के रास्ते ना आ पाए. बिहार-यूपी सीमा पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने लोगों से भयमुक्त होकर अपना वोट करने की अपील की.

"सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर को सील किया गया है. सीमा क्षेत्र में लगातार गश्ती की जा रही है. बिहार-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई है. संघन वाहन जांच की जा रही है. आने जाने वाले लोगों की तलाशी भी ला जा रही है. 48 घंटे के लिए बॉर्डर सील हुआ है. वोटिंग खत्म होते ही इसे खोल दिया जाएगा." - सुशांत सरोज, एसपी बगहा

यह भी पढ़ेंः 40 करोड़ के मालिक हैं रविशंकर प्रसाद, दूसरे नंबर पर बसपा के नीरज कुमार, जानें मीसा भारती के पास कितनी संपत्ति - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.