बिहार

bihar

ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट कपड़ों के कारोबार पर पुलिस की दबिश, गोदाम का मालिक फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 9:47 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 9:52 AM IST

Patna Police: अगर आप ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े पहनने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि राजधानी पटना में कई ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट कपड़े बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस की दबिश के बाद गोदाम का मालिक फरार है.

पटना में डुप्लीकेट कपड़े बरामद
पटना में डुप्लीकेट कपड़े बरामद

पटना में डुप्लीकेट कपड़े बरामद

पटना:ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट कपड़े बेचने वाले गिराह कापटना पुलिसने भंडाफोड़ किया है. दरअसल, राजधानी में पिछले कुछ समय से कई ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े मसलन ट्राउजर, जींस, शर्ट और जैकेट बनाकर स्थानीय बाजार में बेचे जा रहे थे. वहीं, जब इसकी भनक कंपनी के अधिकारियों को लगी तो स्थानीय थाने और दंडाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े और कई सिलाई मशीन बरामद किए गए हैं.

डुप्लीकेट कपड़ों के कारोबार पर दबिश: पटना से बड़ी कार्रवाई असली नाम के ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े की भारी खेप बरामद हुई है. कई ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े तैयार और अर्ध निर्मित ट्राउजर, टीशर्ट, जैकेट और जींस समेत लाखों रुपये कैश बरामद हुए हैं. हालांकि गोदाम का मालिक फरार हो गया है. ये पूरी कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश के बाद अंचल आधिकारी की देखरेख में हुई है.

क्या बोले अधिकारी?: दंडाधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि पटना के विभिन्न जगहों पर ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट कपड़े बेचे जा रहे हैं. छानबीन में पता चला कि डुप्लीकेट कपड़े बिहटा थाना क्षेत्र के शुगर मिल के पास एक निजी मकान में बनाए जा रहे हैं. जहां ब्रांड प्रोटेक्शन के साथ कंपनी के अधिकारियों और पुलिस ने छापेमारी की. जहां से एक मकान के बड़े गोदाम में सिलाई मशीनें और ब्रांडेड कंपनियों के सामानों को जब्त किया गया है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रांडेड कई कंपनियों के डुप्लीकेट कपड़े बनाए जा रहे हैं. जिसके बाद छापेमारी की गई है. जहां एक मकान से भारी मात्रा में कई ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े और सिलाई मशीन बरामद किए गए हैं. फिलहाल गोदाम का मालिक विनय यादव फरार है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- सर्वेश कुमार, दंडाधिकारी, पटना

ये भी पढ़ें: गया में 20 लाख रुपये की ब्रांडेड शराब जब्त, ट्रक के साथ UP का तस्कर गिरफ्तार

Last Updated :Feb 3, 2024, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details