ETV Bharat / state

पटना में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर कपड़ा तैयार करनेवाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का कपड़ा और रैपर जब्त

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 10:56 PM IST

बिहटा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री चलायी जा रही थी. ऑरिजनल कंपनी के अधिकारियों के उनके ब्रांड के नाम पर नकली कपड़ा तैयार किये जाने की सूचना मिली. उनलोगों ने जिलाधिकारी को सूचना दी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए कंपनी को सील कर दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

फैक्ट्री का भंडाफोड़
फैक्ट्री का भंडाफोड़

पटना: राजधानी पटना के बिहटा में जिला प्रशासन ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. लाखों रुपये का कपड़ा और नकली रैपर जब्त किया गया. पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के अल्हनपुरा गांव के समीप एक मकान में ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगाकर नकली कपड़ा तैयार किया जा रहा था. जिलाधिकारी के आदेशा पर अंचलाधिकारी मंजेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.

फैक्ट्री का भंडाफोड़
फैक्ट्री का भंडाफोड़

क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार कंपनी का संचालक और कर्मचारी को छापेमारी की आहट लग गयी थी. टीम के आने के पहले कंपनी के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर फरार हो गये. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला को तोड़ दिया. कंपनी के अंदर प्रवेश करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. कमरे के भीतर लगभग डेढ़ दर्जन से ऊपर सिलाई मशीन सहित लाखों रुपये का ब्रांडेड रैपर लगा हुआ कपड़ा, ब्रांडेड कंपनी का रैपर और छपाई करने वाली मशीन जब्त की गयी.

बरामद सामान.
बरामद सामान.

"ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगाकर कपड़ा बनाने की नकली फैक्ट्री चल रही थी. उसे सील कर दिया गया है. कंपनी के संचालक की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा."- मंजेश कुमार, अंचलाधिकारी

कंपनी को सील किया गयाः बताया जाता है कि बिहटा अल्हनपुरा गांव के समीप चिनी मिल रोड में एक मकान के निचले तल्ला में नकली ब्रांडेड कंपनी का कपड़ा तैयार कर बाजार में बेचने की सूचना कंपनी के अधिकारियों को मिली थी. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी की निगरानी में छापेमारी करने का आदेश दिया. कंपनी को सील कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः पटना में नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुम्बई की कंपनी के नाम पर होता था पाइप का उत्पादन

इसे भी पढ़ेंः वैशाली में कीटनाशक बनाने वाली नकली फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.