छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर के महाकाल धाम में ज्योतिष सम्मेलन, लोगों की मुफ्त में बनेगी जन्मपत्री, मिलेगा ज्योतिषीय समाधान - Astrology conference

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 25, 2024, 7:58 PM IST

Amleshwar on banks of Kharun river
रायपुर के महाकाल धाम में ज्योतिष सम्मेलन

रायपुर के अमलेश्वर में श्री महाकाल का धाम है. यहां 6 अप्रैल को ज्योतिष सम्मेलन का आयोनज किया गया है. खारून नदी के तट पर स्थित इस पवित्र धाम में देशभर के प्रसिद्ध पंडित, ज्योतिशास्त्री और महंत पहुंचेंगे. इस आयोजन की खास बात है कि यहां लोगों की फ्री में कुंडली बनाई जाएगी और उनकी समस्याओं का ज्योतिषीय समाधान दिया जाएगा.

रायपुर का महाकाल धाम

रायपुर: रायपुर में खारून नदी के तट पर अमलेश्वर में श्री महाकाल धाम स्थित है. इस पवित्र धाम में ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया है. 6 अप्रैल 2024 को होने वाले इस आयोजन में देश भर के मशहूर ज्योतिष शास्त्री, वास्तु शास्त्री, आचार्य महामंडलेश्वर और महंत पहुंचेंगे. आयोजकों की तरफ से यह बताया गया है कि इस सम्मेलन में ज्योतिष शास्त्री लोगों की मुफ्त में कुंडली बनाएंगे और ज्योतिष परामर्श देंगे. इस सम्मेलन में 150 से अधिक ज्योतिषी शामिल होंगे. इसलिए यह सम्मेलन बेहद विशेष माना जा रहा है.

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के प्रमुख ने दी जानकारी: अमलेश्वर के श्री महाकाल धाम प्रमुख और ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में कई नामी पंडित, वास्तुशास्त्री और आचार्य महामंडलेश्वर हिस्सा लेंगे. इसमें कई महंत भी आएंगे. इस दौरान लोगों की समस्याओं और ज्योतिषीय पहलुओं का समाधान मुफ्त में किया जाएगा.

"वेदस्य निर्मलं चक्षुर्ज्योतिश्शास्त्रमनुत्तमम्, यथा शिखा मयूराणां नागानां मणयो यथा. अर्थात जिस प्रकार मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, उसी प्रकार सभी वेदांगशास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है. हमेशा से गणित और ज्योतिष समानार्थी शब्द थे. लेकिन कालांतर में कुछ लोगों ने ज्योतिष को अंधविश्वास से जोड़ दिया.": पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद

छत्तीसगढ़ में पहला ज्योतिषी सम्मेलन: इस सम्मेलन की संयोजिका डॉक्टर शिखा पांडेय ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का पहला ज्योतिषी सम्मेलन है. उन्होंने कहा कि" अपने तरह का ये छत्तीसगढ़ में होने वाला पहला आयोजन है. जिसमें एक ही मंच पर ज्योतिष के माध्यम से लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण का प्रयास ज्योतिषविद के द्वारा किया जाएगा."

"ज्योतिष सम्मेलन 6 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि के 8 बजे तक चलेगा. श्री महाकाल धाम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री महाकाल का पूजन अभिषेक सभी के लिए निशुल्क होगा. साथ ही सभी के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है.": डॉक्टर शिखा पांडेय, संयोजिका, ज्योतिष सम्मेलन

ज्योतिष को गणित का अंग माना गया है. ग्रह गोचर और उससे जुड़ी गणना के आधार पर ज्योतिष लोगों के भाग्य की भविष्यवाणी करते हैं. इस सम्मेलन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह छत्तीसगढ़ में होने जा रहा पहला आयोजन है.

WATCH : NEWSTIME में फटाफट अंदाज में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें

नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल से.. 2024 की पहली भस्म आरती में पहुंचे लाखों भक्त

राजनांदगांव में निकली हरियाणा के अघोरियों की टोली, बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details