ETV Bharat / state

पेंड्रा में आकाशीय बिजली का कहर, एक की मौत 5 लोग झुलसे - dead due to lightning in Pendra

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 19, 2024, 10:33 PM IST

पेंड्रा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग झुलस गए. सभी का इलाज जारी है.

One dead due to lightning in Pendra
पेंड्रा में आकाशीय बिजली का कहर (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में दोपहर बाद अचानक शुरू हुई भारी बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने एक एक की मौत हो गई. बारिश के दौरान बिजली गिरने से 5 लोग झुलस गए. सभी का इलाज जारी है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.

पेंड्रा में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत: पेंड्रा में बकरी चराने गए तीन लोगों में से दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इनमें ताप प्रकाश बैगा की मौके पर मौत हो गई जबकि विकास उरांव झुलस गया. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.

तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसे: पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भांडी में एक व्यक्ति की मौत के दशगात्र में शामिल होने गांव के काफी लोग पहुंचे थे. दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था, इस बीच मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाड़ी गांव के रहने वाले सुरेश आर्मो, ओम प्रकाश आर्मो और जय सिंह झुलस गए.इसके अलावा पेंड्रा थाना क्षेत्र के पनकोटा गांव के रहने वाले कार्तिक राम रविवार को भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.

बता दें कि रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश पेंड्रा में कहर बनकर बरसी. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 लोग झुलस गए. सभी का इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का रंग, अपने जिले का हाल जानने के लिए यहां करिए क्लिक
Heavy Rain In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर कई जिलों में एक बार फिर येलो और ऑरेंज अलर्ट
Lightning In Balod: बालोद में आकाशीय बिजली का कहर, तीन महिलाओं की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.