उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अफजाल अंसारी बोले, मोदी व योगी सरकार की किसी जांच पर भरोसा नहीं - Afzal Ansari in Ghazipur

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 1:50 PM IST

यूपी के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को (Afzal Ansari made allegations) लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. जिले में एक चुनावी जनसभा के दौरान अफजाल अंसारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

अफजाल अंसारी ने प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

गाजीपुर :मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके बड़े भाई अफजाल अंसारी लगातार हमलावर हैं. अफजाल अंसारी गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हैं और निवर्तमान बसपा सांसद हैं. एक चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर-प्रदेश में ये मामला गूंज गया है, जो व्यक्ति 18 साल से जेल में बंद था उसको जेल में जहर देकर मार दिया गया. मुख्तार अंसारी ने लिखित में दिया था कि उसको जान का खतरा है.

'किसी भी जांच पर मुझे भरोसा नहीं' :अफजाल अंसारी ने कहा कि खुद मुख्तार ने कहा था कि उसे जहर दिया गया है, मुझे मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह जो दाऊद इब्राहिम के फाइली हैं उनको बचाया जा सके. बिसरा जांच ही नहीं, मोदी-योगी सरकार की किसी भी जांच पर मुझे भरोसा नहीं है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक जांच की मांग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्तार कहते थे कि मनोज सिन्हा मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मिट्टी में मिला दूंगा, मिट्टी नहीं नसीब होने दूंगा वो अब अपनी सरकार बचायें. इस चुनाव में मोदी सरकार का सफाया होने जा रहा है और मोदी सरकार के सफाये के साथ योगी सरकार का भी सफाया होगा.


अपने चुनाव न लड़ पाने की अटकलों का जवाब देते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि आपकी सिफारिश पर मुझे टिकट नहीं मिला था, टिकट काटना अखिलेश यादव के हाथ में है. सपा मुखिया ने हमको टिकट भी दिया और जिताने भी आएंगे, आप कयास लगाते रहिये. गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी और मनोज सिन्हा पर भी अफजाल अंसारी हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि आज 40 साल से गाजीपुर की बीजेपी की कुंडली बस मनोज सिन्हा ने लिखी है. इस बार भी उन्होंने अपने भक्त को बैठा दिया. गाजीपुर का नकल माफिया कौन है जनता बता देगी? गाजीपुर ही नहीं पूर्वांचल की जनता मोदी के खिलाफ परिणाम देने जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल ने उठाए सवाल: नाखून-बाल जांच के लिए नहीं भेजे, उसी से जहर देने की होती पुष्टि - Mukhtar Ansari Viscera Report

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की जेल में हार्ट अटैक से ही हुई थी मौत, विसरा रिपोर्ट में खुलासा - MUKHTAR ANSARI Viscera Report

ABOUT THE AUTHOR

...view details