ETV Bharat / state

VIDEO,अखिलेश की सभा में सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर लपका सपा कार्यकर्ता, कमांडो की फुर्ती के आगे हुआ पस्त - Young man reached Akhilesh stage

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 10:16 PM IST

बलिया के फेफना कटरिया में सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुनावी सभा के दौरा एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़ा. युवक मंच पर करीब-करीब चढ़ ही गया था कि कमांडो ने फुर्ती दिखाई और उसे नीचे खींच लिया.

अखिलेश की सभा में सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर लपका सपा कार्यकर्ता.
अखिलेश की सभा में सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर लपका सपा कार्यकर्ता. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

अखिलेश की सभा में सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर लपका सपा कार्यकर्ता. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

बलिया: जिले के फेफना कटरिया में सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुनावी सभा के दौरा एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़ा. युवक मंच पर करीब-करीब चढ़ ही गया था कि कमांडो ने फुर्ती दिखाई और उसे नीचे खींच लिया. तब तक वहां तैनात पुलिस के जवान भी पहुंच गए और युवक को बैरिकेडिंग के पीछे ले गए. इस दौरान थोड़ी देर के लिए सभा में खलबली सी मच गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अखिलेश के मंच तक पहुंचने वाला युवक सपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है. उसने सुरक्षा घेरा तोड़कर अखिलेश के मंच पर चढ़ने की कोशिश की. युवक अचानक भीड़ से निकला और बैरिकेडिंग लांघते हुए मंच की ओर लपका. युवक पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था कि कमांडो ने फुर्ती दिखाई और उसे नीचे खींच लिया. मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया. बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव की सभा में भगदड़ और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं.

23 मई को प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं की हुडदंगई देखने को मिली. अखिलेश के संबोधन के दौरान कई सपा कार्यकर्ता पोल पर चढ़ गए तो सभा के बाद समर्थकों ने कई कुर्सियां और साउंड बॉक्स तोड़ दिया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

वहीं 22 मई को आजमगढ़ में लगातार दूसरे दिन अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा मचा. बिलरियागंज क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठौली तिराहे की जनसभा में पहुंचे, उनको देखने के लिए सपा समर्थकों में भगदड़ मच गई. कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके पास पहुंचने का प्रयास करने लगा और मंच तक पहुंचने के चक्कर में भीड़ बेकाबू हो गई. करीब 20 से 25 मिनट तक अफरा तफरी का माहौल रहा. जनसभा में तैनात की गई पुलिस फोर्स ने किसी प्रकार से हालात को काबू में किया.

यह भी पढ़ें :अखिलेश की सभा में फिर बवाल, सैकड़ों कुर्सियां तोड़ीं, पोल पर चढ़े कार्यकर्ताओं से बोले सपा मुखिया-हम सब ने देख लिया, तुम्हारे हाथ में बहुत ताकत - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें :आजमगढ़ में फिर अखिलेश की सभा में हंगामा; कार्यकर्ता बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.