ETV Bharat / state

सीतापुर में किशोरी से गैंगरेप; बकरी चराने निकली थी, खेत में घसीट ले गए तीन किशोर - Gang rape in Sitapur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 10:47 PM IST

सीतापुर के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया. घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं. किशोरी बकरी चराने गई थी, तभी आरोपियों ने उसके साथ हैवानियत की.

सीतापुर में किशोरी से गैंगरेप.
सीतापुर में किशोरी से गैंगरेप. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

सीतापुर में किशोरी से गैंगरेप. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

सीतापुर: जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया. घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं. किशोरी बकरी चराने गई थी, तभी आरोपियों ने उसके साथ हैवानियत की. ब्लीडिंग होने पर किशोरी को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत स्थिर है. वहीं पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है.

बताते हैं कि 11 वर्षीया किशोरी गांव के बाहर बकरियां चराने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान गांव के तीन किशोर वहां पहुंच गए. तीनों लड़के किशोरी को पास के गन्ने के खेत में घसीट कर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस हैवानियत से किशोरी की हालत बिगड़ गई और उसे ब्लीडिंग होने लगी. किशोरी किसी तरह घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई. घरवाले गंभीर हालत में किशोरी को ले सीएचसी सिधौली पहुंचे. यहां उसका इलाज चल रहा है और फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है.

इधर इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है. सीओ सिधौली आलोक प्रसाद ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है और तीनों आरोपी नाबालिग हैं. कहा कि पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाही कर रही है. इस घटना से गांव में भी हर कोई हैरान है, क्योंकि तीनों आरोपी गांव के ही हैं और नाबालिग हैं.

यह भी पढ़ें :पुलिस अभिरक्षा से भागे युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Murder In Love Affair

यह भी पढ़ें :शक में हैवान बना पति; कुदाल मारकर पत्नी की हत्या के बाद कोतवाली में किया सरेंडर - Murder Of Woman In Sitapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.