हरियाणा

haryana

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ी, शादी से जुड़े सवालों का कोर्ट में देना होगा जवाब - Seema Haider Sachin Meena Marriage

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 15, 2024, 8:27 PM IST

Seema Haider and Sachin Meena Summoned by Panipat Court : पाकिस्तान से होते हुए नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा हैदर और उनके भारतीय पति सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल पानीपत के वकील की याचिका पर कोर्ट ने दोनों को शादी में शामिल पंडित के साथ तलब कर लिया है और उन्हें अदालत के सामने शादी से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा.

Seema Haider and Sachin Meena Summoned by Panipat Court Haryana Pakistani Husband Ghulam Haider Case Greater Noida Uttarpradesh
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ी

पानीपत :बहुचर्चितपाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के साथ उनके भारतीय पति सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने कोर्ट में उनकी शादी के खिलाफ याचिका लगाई है, जिस पर कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए दोनों के साथ शादी कराने वाले पंडित को भी कोर्ट में तलब कर लिया है.

सीमा हैदर, सचिन मीणा कोर्ट में तलब

अदालत में याचिका लगाने वाले वकील मोमिन मलिक का कहना है कि सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को इंसाफ दिलाया जाएगा और सीमा हैदर के बच्चों को उनके पिता की कस्टडी दिलवाई जाएगी. आपको बता दें कि पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर,सचिन मीणा और उनकी शादी कराने वाले पंडित समेत बारात में शामिल होने वाले सभी के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने अब नोटिस जारी करते हुए 27 मई 2024 को उन्हें तलब किया है. अब सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनकी शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. अगर वे ऐसा नहीं करते तो पूरे मामले में अदालत में एकतरफा सुनवाई होगी.

सीमा हैदर और सचिन मीणा की बढ़ी मुश्किलें

ये भी पढ़ें :सचिन की सीमा हैदर को आया 'बिग बॉस' और 'द कपिल शर्मा' से बुलावा, वीडियो में बताया जाएंगी या नहीं

ये भी पढ़ें :'चंद्रयान 3' की सफल लैंडिंग के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, बोलीं- देवी-देवताओं पर विश्वास बढ़ गया

शादी से जुड़े सवालों का देना होगा जवाब

याचिका लगाने वाले वकील मोमिन मलिक ने आगे कहा कि सीमा हैदर और सचिन मीणा को अदालत के सामने बताना पड़ेगा कि उनकी शादी कहां पर हुई थी, किन लोगों के सामने उनकी शादी हुई थी, साथ ही उन्होंने किस आधार पर शादी की थी. मोमिन मलिक का दावा है कि सीमा बिना तलाक के शादी करके सचिन मीणा के साथ रह रही है.ऐसे में वे सीमा हैदर को सज़ा दिलवा कर रहेंगे और गुलाम हैदर को इंसाफ दिलाकर रहेंगे.साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पैसों के लालच में पंडित ने सीमा हैदर के फेरे करवाए हैं. ऐसे में उसके खिलाफ भी याचिका लगाई गई है. आपको बता दें कि सीमा हैदर अपने बच्चों को साथ लेकर नेपाल के रास्ते सचिन मीणा की मदद से भारत आ गई थी जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान की करारी हार पर सीमा हैदर ने जताई खुशी, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details