ETV Bharat / bharat

'चंद्रयान 3' की सफल लैंडिंग के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, बोलीं- देवी-देवताओं पर विश्वास बढ़ गया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 10:40 PM IST

पाकिस्तान से नोएडा पहुंची सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए बुधवार को उपवास रखा. इसका उसने वीडियो जारी किया है, जिसमें वह पूजा अर्चना कर रही है. वहीं, लैंडिंग के बाद भी वीडियो जारी किया और खुशी जाहिर की.

ncr news
सीमा हैदर ने रखा उपवास

सीमा हैदर ने रखा उपवास

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारत का चंद्रयान 3 बुधवार शाम 6.04 बजे चंद्रमा की सतह पर उतर गया. उसकी सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा था और पूरी दुनिया की नजरें टिकी थी. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए उपवास रखा. सुबह जारी वीडियो में वह घर में बने मंदिर के सामने भगवान से प्रार्थना कर रही है कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग सफलतापूर्वक हो जाए.

उसने कहा कि जब तक चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग नहीं होगी, मैं अपना उपवास नहीं खोलूंगी. वहीं, शाम में लैंडिंग के बाद वीडियो जारी कर अपनी खुशी जाहिर की. कहा कि आज PM नरेंद्र मोदी का सपना पूरा हुआ है. पूरे देशवासियों को बधाई. मेरा देवी-देवताओं पर विश्वास बढ़ गया है. अब मैं व्रत तोड़ रही हूं.

प्यार पाने के लिए कराची से नोएडा आई है सीमाः पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा का ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से पब्जी गेम खेलते-खेलते प्यार हुआ. उसके बाद वह अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से नेपाल होते हुए नोएडा पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया. हालांकि, वह अभी जमानत पर है और रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पर रह रही है. उसके खिलाफ अभी भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी जांच कर रही है.

सीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी अच्छा काम कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग कर लेगा. इसके लिए वह भगवान श्रीराम, कृष्ण और अन्य सभी भगवानों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हूं. सीमा हैदर कह रही है कि चंद्रयान-3 की चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने से भारत का दबदबा पूरी दुनिया में बढ़ेगा और भारत का मान सम्मान बढ़ेगा.

वहीं, सीमा और सचिन के अधिवक्ता एपी सिंह ने भी एक वीडियो जारी कर बताया कि सचिन मीणा और सीमा हैदर ने चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक चंद्रमा पर लैंडिंग के लिए उपवास रखा है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता भारत के लिए नए मुकाम हासिल करेगी. भारत का नाम पहले से ही पूरी दुनिया में विख्यात है. वहीं चंद्रयान 3 की सफलता के बाद भारत का मान दुनिया में और ज्यादा बढ़ जाएगा.

PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ को भेज चुकी है राखीः इससे पहले सीमा हैदर का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था, जिसमें उसने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए डाक द्वारा राखियां भेजी थी. वीडियो में कहा था कि रक्षाबंधन पर भाइयों के लिए वह राखी भेज रही है ताकि उन्हें समय से मिल जाए, यह राखियां उसने रबूपुरा के डाकघर से भेजी है.

ये भी पढ़ेंः

  1. WATCH: 'लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का..' पर मार्किट में आया नया गाना, देखते ही लोटपोट हो रहे लोग
  2. Seema Sent Rakhi to PM Modi: सीमा हैदर ने मोदी, योगी और मोहन भागवत को भेजी रखी, कहा- जय श्रीराम
Last Updated :Aug 23, 2023, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.