ETV Bharat / bharat

Seema Sent Rakhi to PM Modi: सीमा हैदर ने मोदी, योगी और मोहन भागवत को भेजी रखी, कहा- जय श्रीराम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 8:59 PM IST

Seema Sent Rakhi to PM Modi पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह राखी भेजती नजर आ रही है. यह राखी उन्होंने किसी और को नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और UP के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं को भेजी है.

d
d

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर लगातार चर्चा में रहती हैं और उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक और ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी पोस्ट कर रही हैं.

वीडियो में सीमा ने कहा कि उनके इन सभी भाइयों के कंधे पर देश की जिम्मेदारी है. उन्हें समय से राखी मिल जाए, इसलिए वे रक्षाबंधन से पहले राखी पोस्ट कर रही हैं. वीडियो में सीमा गुलाम हैदर ने जय श्रीराम का भी नारा लगाया, जिसके बाद वे सभी को राखियां भेजती दिखाई दीं. वीडियो के रक्षाबंधन से जुड़ा एक गाना भी बज रहा है.

etv gfx
etv gfx

यह भी पढ़ें-Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज, वीडियो वायरल

दरअसल सीमा हैदर, अभी भी सुरक्षा एजेंसियों के शक के दायरे में है. उनके पास से एक टूटा हुआ मोबाइल है, जिसकी एजेंसियां अभी जांच कर रही हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामले में कोई चार्जशीट पेश नहीं की है, लेकिन यूपी एटीएस सहित कई केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियां इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आ पाएगा. इससे पहले सीमा का हरियाली तीज मनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भजन भी बज रहा था. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा भी की थी.

यह भी पढ़ें-सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेशी महिला अपने पति की तलाश में एक साल के बच्चे को लेकर पहुंची नोएडा

Last Updated :Aug 22, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.