छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोंडागांव में शादी के रस्म को बीच में छोड़ दुल्हन ने डाला वोट, मतदान को सबसे बड़ा काम बताया - bride voted in Kondagaon

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 4:47 PM IST

BRIDE VOTED IN KONDAGAON
कोंडागांव में दुल्हन ने किया मतदान

कोंडागांव के गिरोला जड़ीपारा पोलिंग बूथ में एक दुल्हन शादी के रस्म को छोड़ मतदान करने पहुंच गई. इस दौरान पोलिंग बूथ में मौजूद हर कोई दुल्हन दीपिका को देखता ही रह गया. लोकतंत्र के महापर्व का यह रंग देखते ही बनता है.

कोंडागांव में दुल्हन ने किया मतदान

कोंडागांव:छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. वोटिंग को लेकर नक्सलगढ़ के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर एक पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. इस बीच बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव से एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली. यहां शादी की रस्म को छोड़ दुल्हन मतदान करने पहुंची. मतदान केंद्र में मेहंदी लगे हाथों में वोटर कार्ड लेकर दीपिका दीवान ने मतदान किया. इस दौरान हर कोई उसे देखता ही रह गया.

शादी का रस्म बीच में छोड़कर मतदान करने पहुंची दुल्हन: दरअसल, ये तस्वीर कोंडागांव के गिरोला जड़ीपारा मतदान केन्द्र की है. यहां एक दीपिका नाम की युवती शादी के रस्मों को बीच में छोड़ मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंची. दीपिका ने कहा कि, "वोट देना सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए यहां मतदान के लिए आए हैं." वोट देने के बाद दीपिका शादी की रस्म पूरी करेंगी. उन्होंने पहले मतदान का संदेश दिया.

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए 8 विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें सुबह से ही मतदान हो रहा है. कई क्षेत्रों में वोटर जमकर वोटिंग कर रहे हैं. कोंडागांव में वोटर्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यह हर केंद्र पर युवा वोटर्स ज्यादा से ज्यादा की संख्या में वोट डालने पहुंचे. जिले में चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की खबर सामने नहीं आई है. बस्तर के बीजापुर से दुखद खबर आई यहां यूबीजीएल शेल ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया. जबकि भैरमगढ़ में एक सुरक्षाकर्मी आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गया.

बीजापुर में UBGL और IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल - CHHATTISGARH ELECTION
जगदलपुर में मतदान करने उमड़े वोटर्स, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी ने भी डाला वोट - Lok Sabha Election 2024
बस्तर में नक्सली धमकी का नहीं दिखा असर, पोलिंग से पहले जहां हुई बीजेपी नेता की हत्या,वहां उमड़ी वोटिंग के लिए भीड़ - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details