ETV Bharat / state

बस्तर में नक्सली धमकी का नहीं दिखा असर, पोलिंग से पहले जहां हुई बीजेपी नेता की हत्या,वहां उमड़ी वोटिंग के लिए भीड़ - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:08 PM IST

Election Boycott Not Show Any effect
बस्तर में नक्सलियों की धमकी का नहीं दिखा असर

Bastar Lok Sabha Election 2024 Election Boycott Not Show Any effect लोकतंत्र के महापर्व में बस्तर से कुछ अच्छी तस्वीरें सामने आई हैं. धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण नक्सलियों के बुलेट का जवाब बैलेट से दे रहे हैं. जिन गांवों में नक्सली धमक हुआ करती थी,आज वहां ईवीएम की गूंज विकास का पथ तैयार कर रही है. नारायणपुर में जिस गांव में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या करके मतदान बहिष्कार की धमकी दी थी,आज वहां के ग्रामीण भारी संख्या में वोटिंग कर रहे हैं.Naxalites threat of election boycott Lok Sabha Elections Phase 1

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण का मतदान जारी है.19 अप्रैल का ये दिन बस्तरवासियों के लिए नई सुबह लेकर आया है. बस्तर लोकसभा सीट के लिए नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच खासा उत्साह है. मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित हैं.अबूझमाड़ के मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्रामीण मतदान करने पहुंच रहे हैं. नारायणपुर के दंडवन क्षेत्र से भी एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. यहां 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जहां हुई बीजेपी नेता की हत्या,वहां बंपर वोटिंग : लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले 17 अप्रैल को नक्सलियों ने बीजेपी नेता पंचम दास की हत्या कर दी थी. नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद भी दंडवन के ग्रामीणों में इसका कोई असर नहीं देखने को मिला. मतदान की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण दंडवन पोलिंग बूथ पर जुटे हैं. ग्रामीणों की भीड़ मतदान शुरु होने के एक घंटा पहले ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गई थी.आपको बता दें कि इसी गांव में नक्सलियों ने दो दिन पहले पुलिस मुखबिर बताकर बीजेपी नेता की हत्या की थी.साथ ही साथ ग्रामीणों को मतदान में हिस्सा ना लेने की धमकी दी थी.बावजूद इसके ग्रामीणों ने मतदान के महापर्व में हिस्सा लिया.

कब हुई थी बीजेपी नेता की हत्या ?: नारायणपुर जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के दंडवन गांव में बीजेपी नेता और उपसरपंच पंचम दास की 17 अप्रैल को हत्या हुई थी. रात करीब 11 बजे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम पंचम के घर पहुंची.इसके बाद उसे अगवा करके अपने साथ सुनसान जगह ले गए.जहां धारदार हथियार से नक्सलियों ने पंचम की हत्या कर दी.

Naxalites killed BJP leader in chhattisgarh
बीजेपी नेता पंचम दास

बस्तर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने पंचम दास को शक्तिकेंद्र सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी. क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए चुनाव प्रचार का काम कर रहा था.हत्या के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल के आसपास जगह-जगह बैनर बांधे थे. साथ ही कई पर्चे भी फेंके. बैनर पर्चों में नक्सलियों ने पंचम दास पर जनविरोधी, भ्रष्टाचार और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था.इस दौरान नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी भी दी थी.

NAXALITES KILLED BJP LEADER
Last Updated :Apr 19, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.