ETV Bharat / bharat

सदन में गूंजेगी पीडिया जंगल में हुई मुठभेड़, बीजापुर में कांग्रेस नेताओं ने साय सरकार को घेरा - Naxal encounter in Pedia forest

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 9:29 PM IST

Updated : May 16, 2024, 10:24 PM IST

Pedia Forest छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता बीजापुर के गंगालूर पहुंचे. उनका कहना है कि वे पीडिया जंगल में कथित नक्सली मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पीडिया मुठभेड़ के पीड़ितों के लिए सदन से सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी. Alleged Naxal Encounter

Alleged Naxal Encounter
बीजापुर मुठभेड़ पर सवाल (ETV Bharat)

बीजापुर मुठभेड़ पर सवाल (ETV Bharat)

बीजापुर: 10 मई को पीडिया मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया. ग्रामीणों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए गांव के लोगों को मारने का आरोप पुलिस पर लगाया. इस मामले में कांग्रेस जांच दल के नेताओं ने बीजापुर के गंगालूर थानाक्षेत्र के मुतवेंडी में पीडिया के पीड़ितों से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच की मांग की.

Alleged Naxal Encounter
कांग्रेस का दावा, पुलिस ने रोका (ETV Bharat)

साय सरकार में आदिवासियों की हत्या का आरोप: जांच टीम के संयोजक और विद्यानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने पीडिया मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ की साय सरकार को घेरा. संतराम नेताम ने आरोप लगाया कि भाजपा के 6 माह के कार्यकाल में निर्दोष आदिवासियों को मारा जा रहा है. पुलिस को आगे कर भाजपा आदिवासियों को खत्म करना चाहती है. जांच में सभी से मिलकर बयान लिया और पूछताछ की.

आने वाले विधानसभा सत्र में पीडिया मुठभेड़ पर स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा. इसकी न्यायिक जांच भी कराएंगे. भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासी शांति से रहे- संतराम नेताम, जांच टीम के संयोजक

Alleged Naxal Encounter
पीडिया मुठभेड़ के पीड़ितों से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात (ETV Bharat)

सदन से सड़क तक लड़ाई : बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा -"प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद भी निर्दोष आदिवासियों की हत्या हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी निर्दोष हैं जो तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गये थे जहां उन्हें गोली मारी गई. उच्चस्तरीय जांच की मांग कांग्रेस करेगी.

आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद भी आदिवासियों की दयनीय स्थिति हो गई है. कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ेगी. -विक्रम मंडावी, विधायक बीजापुर

Alleged Naxal Encounter
पीडिया जंगल में मुठभेड़ पर राजनीति (ETV Bharat)

पीडिया जंगल में मुठभेड़ पर राजनीति: बीजापुर पुलिस का दावा है कि गंगालूर थाना इलाके के पीडिया के जंगलों में 12 घंटे चली मुठभेड़ में फोर्स ने 12 नक्सलियों को ढेर किया. इस पूरे ऑपरेशन में 900 से ज्यादा जवान शामिल थे. मुठबेड़ के बाद जवानों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए. एनकाउंटर के बाद कथित मृतक नक्सलियों के परिजन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया.

बीजापुर पीडिया जंगल में हुए मुठभेड़ पर सवाल, गांव वालों ने कहा- मारे गए लोग नक्सली नहीं, भूपेश बघेल की साय सरकार को चेतावनी - Bijapur Pedia forest encounter
बीजापुर के पीडिया नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, नए टैक्टिस का सहारा ले रहे माओवादी, मुठभेड़ के बाद बदला पैंतरा - Naxal encounter
बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सली, पीडिया के जंगलों में काल बनकर गरजे जवान - Bijapur encounter
Last Updated : May 16, 2024, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.