ETV Bharat / bharat

बीजापुर के पीडिया नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, नए टैक्टिस का सहारा ले रहे माओवादी, मुठभेड़ के बाद बदला पैंतरा - Naxal encounter

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 8:56 PM IST

बीजापुर में शुक्रवार को हुए नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा हुआ है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने अपना लिबास बदल लिया. वे ग्रामीण के गेटअप में आ गए और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.

NAXAL ENCOUNTER
पीडिया नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा (ETV BHARAT)

बीजापुर: बीजापुर में पीडिया के जंगल में पुलिस नक्सल एनकाउंटर को लेकर सुरक्षाबलों ने बड़ा खुलासा किया है. बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगालूर इलाके के पीडिया में हुए एनकाउंटर में पहली गोलीबारी के बाद कुछ नक्सलियों ने खुद को ग्रामीण के गेटअप में बदल लिया. उन्होंने कपड़े बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. शुक्रवार को पीड़िया के जंगल में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.

"मारे गए मृतक नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. उनके ऊपर 31 लाख रुपये का इनाम था. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में बुधु ओयम और कल्लू पुनेम शामिल हैं. दोनों नक्सलियों की सैन्य कंपनी के सदस्य हैं. इन दोनों के ऊपर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. नक्सली लाखे कुंजाम और भीमा कारम के ऊपर पांच पांच लाख रुपये का इनाम था. नक्सली सन्नू, लोकाम और अवलम पर दो दो लाख रुपये का इनाम था.": बीजापुर पुलिस

नक्सलियों की नई चालाकी का खुलासा: बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों की नई चालाकी का खुलासा किया है. बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबलों की तरफ से पहली बार फायरिंग की गई तब कुछ नक्सली सादे कपड़ों में दिखाई दिए और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे. उसके बाद वह ग्रामीणों के साथ मिल गए. ऐसे में कई लोगों को हमने हिरासत में लिया है और उनकी पहचान की जा रही है

नक्सलियों के बड़े लीडर पापा राव के बारे में मिला था इनपुट: सुरक्षाबलों और बीजापुर पुलिस को नक्सलियों के बड़े लीडर पापा राव की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस इंटेल के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम जिसमें डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, कोबरा और सीआरपीएफ की टुकड़ी शामिल थी, वह ऑपरेशन के लिए पहुंचे. करीब 1200 जवानों ने 12 घंटे तक नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. मुठभेड़ शुक्रवार सुबह छह बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक नियमित अंतराल पर करीब नौ से 10 बार आमना-सामना हुआ. इस तरह कुल 12 नक्सली इस एनकाउंटर में मारे गए. मुठभेड़ के स्थान से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

"एनकाउंटर में घायल हुए तीन नक्सलियों को भी मौके से पकड़ लिया गया. गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हुआ है. घायलों को प्रारंभिक इलाज दिया गया. अब उनकी हालत ठीक है. ऑपरेशन के दौरान कई नक्सली या तो घायल हो गए या मारे गए, लेकिन उनके साथी घायल और मारे गए नक्सलियों को जंगल में खीचने में कामयाब हो गए. नक्सलियों के एक ट्रांजिट कैंप का भी हमने खुलासा किया है. ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए": जितेंद्र यादव, एसपी

नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी: इस नक्सल एनकाउंटर में माओवादियों ने तीन स्थानों पर घात लगाकर सुरक्षाबलों को घेरने की कोशिश की. लेकिन वह कामयाबा नहीं हो पाए. फोर्स ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

छत्तीसगढ़ में अब तक 103 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में अब तक सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 103 नक्सली ढेर हुए हैं. 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों का काम तमाम कर दिया था. जबकि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर जंगल में तीन महिलाओं समेत 10 नक्सलियों का सुरक्षा बलों ने खात्मा किया था. इससे पहले बीजापुर और सुकमा में भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में सफलता पाई.

सोर्स: पीटीआई

धमतरी में रावणदिग्गी के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , एक माओवादी ढेर

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से कांप उठा लाल आतंक, चार महीने में जवानों ने 100 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.