ETV Bharat / state

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ रंवाई कृषि महोत्सव, श्वेता माहरा के ठुमकों ने उड़ाया 'गर्दा'

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 6:42 PM IST

Ranwai Agricultural mela रंवाई कृषि महोत्सव एवं विकास मेला शुरू हो गया है. मेले के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें उत्तराखंडी सुपरस्टार श्वेता माहरा ने प्रस्तुति दी.

Etv Bharat
श्वेता माहरा के ठुमकों ने उड़ाया 'गर्दा'

श्वेता माहरा के ठुमकों ने उड़ाया 'गर्दा'

उत्तरकाशी: पारंपरिक लोक नृत्य और ढोल-दमाऊं की थाप पर नौगांव में दो दिवसीय रंवाई कृषि महोत्सव एवं विकास मेला शुरू हो गया है. महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड की सुपरस्टार श्वेता माहरा ने प्रस्तुति दी. श्वेता माहरा ने 'मैं पहाड़न मेरु झुमका पहाड़ी' पर जमकर ठुमके लगाये. इस दौरान दर्शक भी श्वेता माहरा के साथ झूमते नजर आये.

दो दिवसीय रंवाई कृषि महोत्सव एवं विकास मेले का शुभारंभ उत्तराखंड बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष राजकुमार ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा रंवाई घाटी की कृषि और बागवानी के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान है. अब बागवानी के क्षेत्र में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. कृषि, बागवानी और उद्यानी के क्षेत्र में राज्य के अंतर्गत स्वरोजगार देेने की सबसे अधिक संभावनाएं हैं. कृषि बागवानी के क्षेत्र में नया करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इसके परिणाम जनता को देखने को मिलेंगे.

पढ़ें- राम भक्तों के लिए अच्छी खबर, इन चार शहरों से अयोध्या तक शुरू हुई बस सेवा, एक क्लिक में जानिये डिटेल

महोत्सव में उत्तराखंड की सुपरस्टार श्वेता माहरा ने प्रस्तुति दी. उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब दिखे. श्वेता माहरा ने मैं पहाड़न, मेरा झुमका पहाड़ी, रंगेली पिछोड़ी तेरी, फुर्की बांध, क्रीम पाउडर सहित रंवाई, जौनपुर और हिमाचली गीतों पर भी डांस किया. श्वेता माहरा ने कहा वे पहली बार इस क्षेत्र में आई हैं. रंवाई घाटी के लोगों का आथित्य सत्कार पाकर मन खुश हुआ. स्थानीय कलाकार राज सावन, विजयपाल सिंह, प्रदीप मस्ताना,सुमन शाह व अनिल राणा ने भी अपने गीतों की प्रस्तुतियां दी.

Last Updated :Jan 10, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.