ETV Bharat / state

खटीमा में तीन दिन में ही धंस गई 9 करोड़ की सड़क, ट्रक चालक और क्लीनर घायल

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 4:05 PM IST

truck collapsed on tanakpur road
truck collapsed on tanakpur road

खटीमा में टनकपुर मार्ग पर सड़क धंसने से उस पर खड़ा ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि सड़क 9 करोड़ की लागत से तीन दिन पहले ही बनी है.

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. टनकपुर मार्ग पर टीवीएस एजेंसी के सामने सड़क धंस गई और उस पर खड़ा ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ा हादसा होने से टल गया है. जानकारी मिली है कि गेहूं की बोरियों के लदा ट्रक टीवीएस एजेंसी के सामने खड़ा था. तभी सड़क धंस गयी. हादसे के समय ट्रक में ड्राइवर और उसका सहायक मौजूद थे, जो घायल हो गए.

तीन दिन में ही धंस गई 9 करोड़ की सड़क.

पढ़ें- Ground Report: उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

बता दें, खटीमा में टनकपुर रोड पर 9 करोड़ से अधिक लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. इसके तहत नई सड़क तीन दिन पहले ही बनाई गई है. ऐसे में स्थानीय लोग नई सड़क के धंसने से निर्माणदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

Last Updated :Jul 19, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.