ETV Bharat / state

रोडवेज बस की टक्कर से कावड़िए की मौत, गुस्साए कांवड़ियों ने जाम किया नेशनल हाईवे

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:22 PM IST

kashipur
कावड़िए की मौत

कुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस से कुचलकर एक कांवड़िए की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया.

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस से कुचलकर एक कांवड़िए की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया. इस दौरान कांवड़ियों ने पुलिस प्रशासन का पुतला भी फूंका. सूचना पर पहुंची पुलिस बल ने हाईवे पर जाम खुलवाने के लिए कांवड़ियों को मनाने की कोशिश की. मृतक रुद्रपुर खेड़ा का निवासी बताया जा रहा है. वहीं मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान ने भी कांवड़ियों को समझाने का काफी प्रयास किया. जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम खोला.

कावड़िया की मौत

दुर्घटना में कांवड़िए की मौत को लेकर साथी कांवड़ियों का गुस्सा बढ़ता ही गया. जिसके बाद चार घंटे से बंद हाईवे को खुलवाने में पुलिस प्रशासन को देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी. घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी, एएसपी राजेश भट्ट, एसपी देवेंद्र पींचा और कोतवाल आक्रोशित कांवड़ियों को जाम खोलने के लिए समझाते रहे. वहां मौजूद कांवड़ियों ने प्रशासन के सामने ही पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कर पुतला फूंका. उधर इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन चेता और आनन-फानन में कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस के जवान तैनात किए.

ये भी पढ़े: हिरासत में ली गई नाबालिग मां, बच्ची को फेंक दिया था नाले में

वहीं कांवड़ियों का कहना है कि उनके चलने वाले रास्ते पर पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. जो पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खोलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.