ETV Bharat / state

रुद्रपुर के जालिम जीजा ने साली से किया दुष्कर्म, जूस में पिलाया नशीला पदार्थ

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:32 PM IST

एक महिला द्वारा अपने जीजा व एक अन्य रिश्तेदार पर दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो-वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

etv bharat
जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर: महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने व उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच एसआई नीमा बोहरा द्वारा की जा रही है.

कोतवाली पुलिस को सौंपी गई तहरीर में रुद्रपुर निवासी एक महिला ने कहा है कि प्रार्थी के पति रोजगार के लिए विदेश गए हुए हैं. वह अपने 6 वर्षीय पुत्र के साथ आदर्श कालोनी में रहती है. प्रार्थी के जीजा कुलवीर सिंह निवासी भुरारानी ओर दलबीर सिंह उर्फ मिट्ठू विर्क निवासी गदरपुर रिश्तेदारी के कारण घर पर आया जाया करते थे. जनवरी 2019 में कुलबीर सिंह एवं दलबीर सिंह उर्फ मिटठू विर्क उसके घर आये और जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिए.

इस दौरान महिला को नशा हो गया. नशे का फायदा उठाकर कुलबीर सिंह एवं दलबीर सिह उर्फ मिटठू विर्क ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला को होश आया तो आरोपियों ने अपने अपने मोबाइलों में बनाई हुई अश्लील वीडियो एवं फाटो को दिखाते हुए कहा कि हम लोगों द्वारा वीडियो व फोटो बना ली गई है.

ये भी पढ़ें : रुद्रपुर में मां-बेटे पर फायरिंग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जैसा हम कहेंगे तुम्हें वैसा ही करना होगा. नहीं तो वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम कर देंगे. इसके चलते महिला के साथ इन लोगों ने कई बार दुष्कर्म किया. जब उसके द्वारा इसका विरोध किया गया तो उनके द्वारा जुलाई 2020 में ब्लैकमेल कर एवं महिला के इकलौते पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर भयभीत करते हुए जबरन कुछ सादे कागज पर महिला के हस्ताक्षर करवाकर गुरबाज सिंह के खिलाफ एक झूठा केस दर्ज करवा दिया.

जिसमें पुलिस ने जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत कर दी. जिसकी जानकारी होने पर उक्त लोगों ने महिला को न्यायालय में गुरबाज सिंह के खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर किया. लेकिन महिला ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को समाप्त करवा दिया. जिसके बाद लोगों ने महिला को मेसेज भेजकर एवं तरह-तरह से धमकी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : एक घंटे तक इमरजेंसी के बाहर तड़पती रही युवती, दो कर्मचारियों को नोटिस

बीते 6 अप्रैल की रात आठ बजे कुलबीर सिंह एवं दलबीर सिंह उर्फ मिट्ठू विर्क महिला के घर के बाहर आये और घर के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. इस दौरान महिला के द्वारा गेट न खोलने पर इन लोगों ने महिला को धमकाते हुए कहा कि उनके द्वारा भेजे गये मैसेज एवं धमकियों को अपने मोबाइल से डिलीट कर दें. इस दौरान महिला द्वारा मना करने पर लोगों ने गेट को तोड़ने का प्रयास किया. तभी वहां राहगीरों के आ जाने पर धमकी देते हुए भाग गए. मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि एक महिला द्वारा पुलिस को तहरीर दी थी. मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.