ETV Bharat / state

टिहरी: नदी में अनजान व्यक्ति के बहने का अंदेशा, तलाश में जुटी प्रशासन की टीम

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:43 AM IST

टिहरी में एक व्यक्ति के नदी में बहने की आशंका जताई जा रहा है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति बूढ़ाकेदार संगम पर  पहुंचा था और स्नान करने के लिए संगम पर गया था.

tehri news
नदी में अनजान व्यक्ति के बहने का अंदेशा

टिहरी: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, टिहरी में एक व्यक्ति के नदी में बहने की आशंका जताई जा रहा है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति बूढ़ाकेदार संगम पर पहुंचा था और स्नान करने के लिए संगम पर गया था. कुछ देर में व्यक्ति वहां के लोगों को नहीं दिखाई दिया, जिसके बाद उसके नदीं में बहने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने अनजान शख्स को बहते हुए देखा.

ग्रामीण जब तक मौके पर बचाने के लिए दौड़े इतने में देखते ही देखते व्यक्ति नदी की तेज बहाव में ओझल हो गया. बूढ़ाकेदार संगम पर हनुमान मंदिर में रह रहे संतों ने कहा कि एक व्यक्ति भूखे-भटके संगम पर पहुंचा था. जो नास्ता करने के बाद वह स्नान करने चला गया, जिसके बात वह कहीं दिखाई नहीं दिया. उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चल पाया. जिसके बाद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने अनजान शख्स को बहते हुए देखा. बह रहे व्यक्ति को ढूंढने के लिए ग्रामीणों ने काफी देर तक बहुत कोशिश की गई मगर व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया.

पढ़ें-गंगोत्री हाईवे पर नगुण के समीप हो रहा भूस्खलन, उफनती नदी ऐसे पार कर रहे यात्री

नहाते हुए व्यक्ति के कपड़ों में एक बैंक पासबुक मिली है, जिसमें नेहा शर्मा पत्नी हरि ओम, एच -87 नेहरू कॉलोनी आराघर देहरादून लिखा हुआ मिला है. जबकि, साथ में आधार कार्ड की एक तरफा कॉफी मिली है. जिसमें पिता का नाम हुकमी राम, ग्राम फाली, पोस्ट ऑफिस सेनति फली जिला चमोली लिखा है. घटना की सूचना बालगंगा तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत को दी गई. मौके पर पहुंचे तहसील बालगंगा कानागो दिनेश सिंह, पटवारी बिनायखाल मनोहर सिंह नेगी, पटवारी मकान सिंह रावत व्यक्ति की तलाश में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.