ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल ने ली जिला योजना की बैठक, आवंटित किया 69.87 करोड़ का बजट

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 2:12 PM IST

Tehri District Planning Meeting
टिहरी जिला योजना की बैठक

टिहरी जिला सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में 69.87 करोड़ रुपए का परिव्यय पारित किया गया. जिसमें जल संस्थान, लोनिवि, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को सर्वाधिक बजट आवंटित किया गया है. वहीं, प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव से योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने को भी कहा.

टिहरीः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने टिहरी में जिला योजना की बैठक ली. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 69 करोड़ 87 लाख रुपए की जिला योजना का परिव्यय पारित किया गया. बीते साल वित्तीय वर्ष में टिहरी की जिला योजना करीब 62 करोड़ रुपए थी. इस बार जिला योजना की 15 फीसदी धनराशि स्वरोजगार और आजीविका संवर्द्धन पर खर्च की जाएगी. जबकि, करीब 11 करोड़ रुपए की धनराशि उद्यान, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध विकास की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा. वहीं, जल संस्थान को सर्वाधिक 14.99 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया.

टिहरी जिला प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव (Tehri DM Iva Ashish Srivastava) को निर्देश दिए कि योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते रहे और गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने डीएसटीओ साक्षी शर्मा को निर्देश दिए कि पिछली वित्तीय वर्ष की योजना का विभाग और किसी मद में कितना खर्च हुआ, इसकी रिपोर्ट समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराएं. इस दौरान सदस्यों ने लोनिवि और पर्यटन विभाग को अधिक धनराशि देने की मांग उठाई.

प्रेमचंद अग्रवाल ने ली जिला योजना की बैठक.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में 37 वर्ग किमी क्षेत्र में ड्रेनेज मास्टर प्लान को मंजूरी, 511 करोड़ की योजना

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय (Tehri MLA Kishore Upadhyay) ने कहा कि पर्यटन विभाग ने जनहित के कितने कार्य किए उनकी सूची दें. कितने क्षेत्रों को पर्यटन के रूप में विकसित किया गया. घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने कहा प्रत्येक ब्लॉक में स्मार्ट क्लास स्थापित करें. वहीं, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने क्षेत्र में जल संस्थान की ओर से कराए गए कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अधिकारी पैसे का दुरूपयोग न करें.

धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार (Dhanaulti MLA Pritam Panwar) ने नागटिब्बा के लिए वन विभाग के सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक में विभागों का परिव्यय निर्धारित किया गया है. अब प्रस्तावों को विधायकों, जिला पंचायत और डीपीसी सदस्यों की प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वृक्ष संरक्षण एक्ट में संशोधन, क्या होंगे फायदे और नुकसान, पढ़िए पूरी खबर

विजय कठैत ने नई टिहरी की आंतरिक सड़कों की मरम्मत और पर्यटन सुविधाएं विकसित करने की मांग की. वहीं, अमेंद्र बिष्ट ने विभागों को जिला योजना की बजाए, अन्य योजना से वेतन-भत्तों के लिए धनराशि देने की बात कही. टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण (Tehri District Panchayat President Sona Sajwan) ने कहा पंचायतीराज विभाग को अधिक धनराशि दें ताकि गांवों का समुचित विकास हो सकें.

Last Updated :Jul 7, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.