ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने MLA दीवान सिंह बिष्ट से की मुलाकात, उठाई ये मांग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 3:54 PM IST

Traders met MLA Diwan Singh Bisht in Ramnagar रामनगर में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ व्यापारियों ने स्थानीय विधायक से मुलाकात कर उनके अतिक्रमण व लीज बढ़ाने की मांग उठाई है. वहीं, विधायक ने उनकी मुलाकात खटीमा में सीएम धामी से कराने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..
Etv Bharat
Etv Bharat

व्यापारियों ने MLA दीवान सिंह बिष्ट से की मुलाकात

रामनगर: हाईकोर्ट के आदेश को लेकर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को नेशनल हाईवे और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिए हैं. ऐसे में रानीखेत रोड और लखनपुर के व्यापारियों ने स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात की और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए राहत देने की मांग उठाई है.

अतिक्रमणकारियों को भेजा गया था नोटिस: दरअसल रामनगर वन विभाग द्वारा रानीखेत रोड और लखनपुर चुंगी इलाके में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए हैं. 31 अगस्त तक अतिक्रमण खुद हटाने व आदेश का पालन न करने पर 1 सितंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की बात कही गई है. जिसको लेकर रानीखेत रोड और लखनपुर के व्यापारी स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पहुंचे.

व्यापारियों ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप: व्यापारियों ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अतिक्रमण के नाम पर अपनी मनमर्जी से कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही सालों से बसे लोगों का उत्पीड़न भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन भूमि पर कई लोग लीज धारक हैं और उनकी लीज हस्तांतरित नहीं की जा रही है. ऐसे में लीज हस्तांतरित कराई जाए और अतिक्रमण ना हटाते हुए उन्हें राहत दी जाए.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, रोते बिलखते रहे लोग,लगाये गंभीर आरोप

सीएम धामी से मुलाकात कराएंगे MLA दीवान सिंह बिष्ट: विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि यह मामला कोर्ट से संबंधित है, इसलिए व्यापारियों को मजबूती के साथ कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए. व्यापारियों को सरकार के स्तर से कैसे राहत मिले, इसका प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खटीमा दौरा प्रस्तावित दौरा है. इसी बीच व्यापारियों के एक शिष्टमंडल की मुलाकात सीएम से खटीमा में कराई जाएगी और वह इस संबंध में अधिकारियों से भी बात करेंगे.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.