ETV Bharat / state

3 दिनों से मूकबधिर किशोरी लापता, परिजनों ने किया मंडी चौकी का घेराव

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 4:34 PM IST

हल्द्वानी के गोरापड़ाव से एक मूकबधिर किशोरी बीते 23 दिसंबर से लापता है. परिजनों के तहरीर के बावजूद पुलिस किशोरी को ढूंढ नहीं पाई है. जिससे नाराज परिजनों ने मंडी चौकी का घेराव किया और किशोरी को जल्द ढूंढने की मांग की.

missing teenager relatives protest in front of Mandi post
परिजनों ने किया मंडी चौकी का घेराव

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के गोरापड़ाव से लापता मूक बधिर किशोरी के नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने मंडी चौकी का घेराव किया. साथ ही लापता किशोरी को जल्द तलाशने की मांग की. परिजनों ने कहा 23 दिसंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी घर के बाहर से लापता हो गई. पुलिस को तहरीर दी गई है, उसके बावजूद पुलिस अभी तक किशोरी को नहीं खोज पाई है.

परिजनों ने बताया कि 23 दिसंबर को बोलने और सुनने में असमर्थ 17 वर्षीय हिमांशी घर के बाहर से लापता हो गई. जिसको लेकर पुलिस को तहरीर दी गई है, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने लापता किशोरी को ढूंढ नहीं पाई है. ऐसे में उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. परिजनों ने हंगामा करते हुए किशोरी की तलाश की मांग की है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में 200 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, DIG ने की ईनाम की घोषणा

परिजनों ने मंडी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि 3 दिन बाद भी पुलिस किशोरी को ढूंढ नहीं पाई है. गांव वालों का कहना है कि किशोरी एक स्कूटी सवार महिला के साथ जाते दिखाई दी थी. वहीं, चौकी प्रभारी विजय कुमार ने कहा मामले में जांच की जा रही है. पुलिस टीम कई जगहों पर किशोरी की तलाश में जुटी है, जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.