ETV Bharat / state

हल्द्वानी में परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा पर सीएम ने चढ़ाए पुष्प

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 11:36 AM IST

CM offered flowers
सीएम हल्द्वानी दौरा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में देश के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा को श्रद्धांजलि दी. सीएम धामी मॉर्निंग वॉक करते हुए शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा तक पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. मुख्यमंत्री धामी बुधवार सुबह सर्किट हाउस से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. सीएम ने देश के पहले परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर सरकार के कामों का फीडबैक भी लिया.

सीएम धामी ने शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्प: सीएम धामी ने हल्द्वानी में प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान देश के प्रथम ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम धामी ने कहा कि हमारे देश की रक्षा हेतु मेजर सोमनाथ शर्मा ने सर्वोच्च बलिदान दिया. मेजर सोमनाथ शर्मा का बलिदान हम सभी देशवासियों को राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित करता रहेगा.

कालीचौड़ मंदिर पर है मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा: गौरतलब है कि मां भारती के सपूत परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा गोलापार स्थित कालीचौड़ मंदिर के मुख्य गेट पर लगी हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सर्किट हाउस से मॉर्निंग वॉक करते हुए कालीचौड़ मंदिर गेट पर पहुंचे. वहां उन्होंने माता के गेट पर माथा भी टेका. मेजर सोमनाथ शर्मा को मरणोपरान्त 1947 के नवंबर माह में उनकी बहादुरी के लिए वीरता के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाज़ा गया था. जब मेजर सोमनाथ शर्मा दुश्मन से लड़ने में व्यस्त थे तभी उनके नज़दीक रखे गोले-बारूद पर मोर्टार बम गिर गया था. मोर्टार फट गया जिससे मेजर सोमनाथ शर्मा शहीद हुए थे.
ये भी पढ़ें: मंदिरमाला मिशन से जुड़ेगा रामनगर का गर्जिया टेंपल, सीएम धामी ने दिए सौंदर्यीकरण के निर्देश

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौलापार स्थित दृष्टिहीन बच्चों के लिए बनी नैब संस्था भी गए. सीएम धामी ने दृष्टिहीन बच्चों से मुलाकात की. उनसे बातचीत कर उनका हाल जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.