ETV Bharat / state

रुड़की आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को मिल रहे सड़े अंडे, सेनेटरी नैपकिन भी महंगा

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 1:10 PM IST

Rotten Eggs Distributed to Pregnant women
आंगनबाड़ी केंद्र पर मिल रहे खराब अंडे

भगवानपुर के शेरपुर गांव में गर्भवती महिलाओं की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जी हां, यहां आंगनबाड़ी केंद्र पर खराब अंडे बांटे जा रहे हैं. साथ ही सेनेटरी पैड के एकस्ट्रा रुपए वसूलने का आरोप भी है. खुद भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई है.

रुड़की: जीरो टॉलरेंस की सरकार में जिम्मेदार अफसर और कर्मचारियों का भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. जिसकी एक बानगी भगवानपुर के शेरपुर गांव में देखने को मिल रही है. यहां आंगनबाड़ी केंद्र पर काफी दिनों से गर्भवती महिलाओं को पोषण के नाम पर सड़े हुए अंडे दिए जा रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से मिल रही करोड़ों की योजना को स्वयं सहायता समूह पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक, शेरपुर गांव में काफी दिनों से यही चल रहा है. यहां महिलाओं को खराब अंडे वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए जो सेनेटरी पैड है, उनपर प्रिंट रेट 6 रुपए लिखा हुआ है, वो ग्रामीणों को दस रुपए का दिया जा रहा है. यानी पांच पैड पचास रुपए के दिए जा रहे हैं. वहीं, बेचारे भोले भाले ग्रामीणों को ये भी नहीं मालूम कि इसकी शिकायत किससे करें? इस बार भी जब तीसरी बार सभी ग्रामीण महिलाओं को वितरित किए गए अंडे खराब ही निकले, तब उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर इसकी शिकायत की.

ये भी पढ़ेंः गर्भवती और बच्चों की सेहत से खिलवाड़, अल्मोड़ा में आंगनबाड़ी केंद्रों को बांटा गया सड़ा अंडा!

वहीं, भगवानपुर विधायक ममता राकेश (Bhagwanpur MLA Mamta Rakesh) को जब इस मामले की जानकारी मिली तो वो तत्काल मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद भगवानपुर सीडीपीओ ज्ञानेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इसकी दो सुपरवाइजर से जांच कराई जाएगी. कमी मिलने पर उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

भगवानपुर के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी. साथ ही इसमें उचित कार्रवाई की जाएगी.-ममता राकेश, विधायक, भगवानपुर

Last Updated :Jul 8, 2022, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.