ETV Bharat / state

गर्भवती और बच्चों की सेहत से खिलवाड़, अल्मोड़ा में आंगनबाड़ी केंद्रों को बांटा गया सड़ा अंडा!

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 5:14 PM IST

अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी वितरण केंद्र से 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को अंडे बांटे जाने थे. वितरण के दौरान पेटियों में कई अंडे सड़े मिले. शिकायत मिलने पर वितरण केंद्र के सुपरवाइजर ने खराब अंडों को अलग कर दिया और सही अंडे आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया गया. वहीं, मामले की शिकायत डीपीओ से की गई है.

Rotten eggs distributed to Anganwadi
आंगनबाड़ी केंद्रों को बांटा गया सड़ा अंडा!

अल्मोड़ा: नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं के सेहत से किस प्रकार खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण अल्मोड़ा जिले से सामने आया है. पोषण आहार के नाम पर गर्भवती और आंगनबाड़ी बच्चों को खराब अंडे बांटे जा रहे हैं. अल्मोड़ा के खत्याड़ी वितरण केंद्र में आंगनबाड़ी केंद्रों को बांटे जा रहे अंडों में कई सड़े हुए और खराब पाए गए. यही नही कई अंडों में कीड़े भी मिले.

दरअसल, अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी वितरण केंद्र से 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को अंडे बांटे जाने थे. वितरण के दौरान पेटियों में कई अंडे सड़े मिले. यही नही अंडे में कीड़े भी पड़े हुए मिले. मामले की भनक जब प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. वितरण केंद्र की सुपरवाइजर द्वारा इस मामले की शिकायत तुरंत डीपीओ से की गई.

आंगनबाड़ी केंद्रों को बांटा गया सड़ा अंडा!

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 1 जुलाई से प्लास्टिक पर प्रतिबंध, पढ़िए गाइडलाइन

हालांकि, आंगनबाड़ी केंद्रों को वही अंडे वितरित किये गए वो सही थे. वितरण केंद्र की सुपरवाइजर वसु पांडे ने बताया कि वितरण के लिए आये कुछ अंडे खराब पाए गए हैं, जिन्हें अलग कर दिया गया है. केवल सही अंडों को ही आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरित किया गया है. साथ ही अंडे खराब होने की शिकायत डीपीओ को की गई है.

Last Updated :Jun 11, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.