ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से चोर फरार, पौड़ी में मनचले से परेशान युवती ने दर्ज कराया केस

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 7:32 PM IST

लक्सर में एक चोर पुलिस कस्टड़ी से फरार हो गया है. जिससे पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए हैं. आरोपी उस वक्त पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला. जब उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. हालांकि, पुलिसकर्मी उसके पीछे भी दौड़े, लेकिन हाथ नहीं लग पाया. वहीं, पौड़ी में मनचले से परेशान युवती ने केस दर्ज कराया है.

Thief Absconded from Police Custody in Laksar
पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से चोर फरार

लक्सर/पौड़ीः लक्सर में एक बार फिर से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. उधर, पौड़ी में एक युवती ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार, लक्सर निवासी रंजीत चोरी के एक मामले में वांछित चल रहा था. सोमवार की रात पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को दो पुलिसकर्मी आरोपी को मेडिकल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर लेकर गए थे.

इसी दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला. जिस पर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े, लेकिन आरोपित भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल अमरचंद शर्मा, एसएसआई अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ फरार आरोपी की तलाश में जुट गए हैं. अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया था. पुलिस टीम आरोपी के घर के अलावा उसके संभावित ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में कस्टडी से फरार आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार, 23 दिनों तक कराई पुलिस महकमे की 'कसरत'

पौड़ी में मनचले युवक से परेशान युवती ने दर्ज कराई शिकायतः पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में युवती को धमकाने और गाली गलौच करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर मनचले आशिक की हरकतों से परेशान युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई है.

पुलिस की मानें तो युवक नैनीताल जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. कुछ समय पहले दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों में बातचीत हो गई. इसी बीच जून महीने में युवती की सगाई हो गई. जब युवक को यह बात पता चली तो उसने पहले तो गाली गलौज की, फिर धमकाना शुरू कर दिया.

इस संबंध में युवती ने शिकायती पत्र देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. जिसमें उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. युवती का कहना है कि सगाई दूसरी जगह होने के बाद से युवक उसे लगातार फोन कर उससे शादी करने का दबाव बना रहा है. आरोप है कि शादी न करने पर गाली गलौज के साथ धमकी भी दे रहा है.

युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उसके परिचितों और रिश्तेदारों को मैसेज कर उसकी छवि खराब करने की कोशिश भी कर रहा है. अब वो मनचले आशिक की हरकतों से परेशान हो गई है. वहीं, मामले में एसएसआई महेश रावत ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने नैनीताल के बेतालघाट निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.