ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने किया तीन घटनाओं का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 8:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि प्रधान पति पर फायर करने वाले अन्य मामले पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर कस्बे में 20 जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों में अलमारी का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी की गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन चोरों को चोरी किए गए 18 हजार रुपए नगद और आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है. चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज मुकदमे में धारा 457 और 411 भी जोड़ दी है.

लक्सर पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर निवासी निवासी जावेद आलम पुत्र नसीम और बानो पत्नी जुल्फिकार ने 20 जुलाई को लक्सर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. जावेद ने बताया कि उसके घर की आलमारी से चोरों ने 36 हजार नकद समेत सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं. जबकि बानो ने बताया कि उसके घर की आलमारी से 4 हजार रुपए नकद और सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं. पुलिस ने मामले पर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.

चोरी का खुलासा करने के साथ चोरों को पकड़ने का जिम्मा चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को सौंपी गई. इसके बाद जांच में पुलिस टीम ने 24 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों काला उर्फ शाकिब पुत्र सगीर उम्र 19 वर्ष, शौकीन उर्फ पोसा पुत्र कल्लू उम्र 22 वर्ष और सोनू उर्फ झाड पुत्र मुन्ना हसन उम्र 21 निवासीगण मोहल्ला दादाखान सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार को बेगमपुल लक्सर रोड से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 9 चांदी की अंगूठी, 2 गले का लॉकेट, 1 मांग टीका, चांदी का 1 जोड़ा कड़ा, चांदी की 3 जोड़ी पाजेब, सोने का गले का हार, 2 जोड़ी कुंडल और कुल 22 हजार रुपए बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी में शामिल होना कबूल किया है. पुलिस ने बरामदगी आधार पर मुकदमे में धारा 457, 411 की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ेंः दून पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी बदमाश, अवैध जमीन के खरीद-फरोख्त मामले में था फरार

प्रधान पति पर गोली चलाने वाले दो शख्स गिरफ्तार: लक्सर के थाना पथरी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला के प्रधान पति साजिद अली पर बैठक के दौरान फायर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व गोकशी के मामले में प्रधान पति साजिद अली ने दो तस्करों को पकड़ा था. इस पर कांग्रेस नेता इरशाद अली ने बैठक का आयोजन कर गौ तस्करी कर रहे लोगों का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. बैठक के दौरान गांव के कुछ लोगों के साथ प्रधान पति की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद जावेद नाम के शख्स ने प्रधान पति पर गोली चला दी थी. इस घटना में प्रधान पति बाल-बाल बचे थे.

पुलिस के मुताबिक जावेद के साथ हमला करने वालों में अन्य पांच लोग भी शामिल थे. पुलिस ने साजिद अंसारी की तहरीर पर जावेद, आमिर, शहनवाज, परवेज, रवि, इकरार के खिलाफ हत्या के प्रयास करने सहित कई प्रभावी धाराओं में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने सोमवार को आरोपी इकरार और आमिर को हिरासत को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस के हाथ आए दो नशा तस्कर, अल्मोड़ा में पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.