ETV Bharat / state

IAS रामविलास यादव की पत्नी और बेटे-बेटी को विजिलेंस का समन, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 3:19 PM IST

आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव के खिलाफ विजिलेंस की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. विजिलेंस की टीम ने अब जेल में बंद आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की पत्नी और बेटी-बेटे को भी समन जारी किया है. विजिलेंस की टीम जल्द ही उनसे पूछताछ करेगी.

Ram Vilas Yadav
Ram Vilas Yadav

देहरादून: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की पत्नी कुसुम विलास, बेटी और बेटे को भी विजिलेंस ने दास्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए समन जारी किया है. रामविलास की बेटी विदेश में रहती है.

निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास के खिलाफ विजिलेंस टीम को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे. रामविलास के बैंक खातों में भी लाखों रुपए जमा हैं, जिसका वो कोई हिसाब नहीं दे पाए थे. इसी मसले पर अब विजिलेंस के अधिकारी रामविलास की पत्नी, बेटी और बेटे से भी पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं. यादव ने विजिलेंस की पूछताछ में सिर्फ इतना ही कहा था कि संपत्ति और बैंक खातों के बारे में उनकी पत्नी ही सभी जानकारी रखती है.
पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामला: विजिलेंस को आशंका, IAS राम विलास ने विदेशों में किया निवेश, हाथ लगे अहम दस्तावेज

वहीं, जब विजिलेंस ने रामविलास से उनके आय के स्रोत पूछे तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि विदेश में रहने वाली उनकी बेटी उन्हें रुपए भेजती है. उसी के पास सारी जानकारी है. यही वजह है कि विजिलेंस ने अब रामविलास यादव की पत्नी कुसुम और विदेश में रहने वाली बेटी को न सिर्फ पूछताछ के लिए समन जारी किया है, बल्कि जांच के दायरे में आये संपत्ति और बैंक खातों के दस्तावेज के साथ पेश होने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे रामविलास यादव की पत्नी, बेटी और बेटे ने दस्तावेजों को जुटाने के लिए विजिलेंस से कुछ समय भी मांगा है. ताकि वे सही तरह से अपना जवाब दाखिल कर सकें.
पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामला: उत्तराखंड में पहली बार किसी IAS को हुई जेल, बुरे फंसे रामविलास यादव

बताया जा रहा है कि रामविलास यादव की पत्नी को विजिलेंस पहले भी अपना पक्ष रखने के लिए कई बार बुला चुकी है. लेकिन उन्होंने आजतक जांच में कोई सहयोग नहीं दिया और वो विजिलेंस के सामने पेश नहीं हुई. इस बात की जानकारी भी सामने आ रही है कि यादव की पत्नी और बेटी से पूछताछ करने के बाद ही विजिलेंस कोर्ट में यादव की रिमांड एप्लीकेशन दायर कर सकती है.

बता दें कि बीते दिनों निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. करीब 14 घंटे की पूछताछ के बाद विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और उसके बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. विजिलेंस ने किन्हीं कारणों से रिमांड की एप्लीकेशन कोर्ट में नहीं दी थी.

26 जून को समन भेज 27 जून को बुलाया था: आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल भेजे गए आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की पत्नी कुसुम और उनके बेटा और बेटी को पहले विजिलेंस ने 26 जून 2022 को ई-मेल के जरिए समन जारी किया था. इस समन में 27 जून को दस्तावेजों के साथ विजिलेंस दफ्तर पहुंचकर पूछताछ के लिए बुलाया गया. उन लोगों ने इतने शॉर्ट पीरियड में ना आने का हवाला दिया.

अब 29 जून को पेश होने को कहा: फिर विजिलेंस ने 27 जून 2022 को दूसरा समन जारी कर 29 जून को पेश होने के लिए निर्देश दिए. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभिनव शर्मा के मुताबिक विजिलेंस के नोटिस 160 समन पर यादव की पत्नी और दोनों बच्चों द्वारा 2 सप्ताह का समय मांगा गया है. ताकि संपत्ति और आय के स्रोत सहित बैंक की नकदी जैसे विषयों पर दस्तावेज एकत्र कर विजिलेंस के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.