ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:01 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

2015 में हुई उत्तराखंड पुलिस दारोगा भर्ती की जांच करेगी विजिलेंस, UKSSSC जांच से मिला सबूत. हरादून से अल्मोड़ा नहीं पहुंची हेली सेवा, धरी की धरी रह गई तैयारियां, लोग हुए मायूस. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 126 नए कोरोना संक्रमित, 73 हुए स्वस्थ. उत्तराखंड के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित. अल्मोड़ा जिला अस्पताल में नशे में धुत मिला इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर, प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- 2015 में हुई उत्तराखंड पुलिस दारोगा भर्ती की जांच करेगी विजिलेंस, UKSSSC जांच से मिला सबूत

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा का मामला इन दिनों चर्चाओं में है. अब 2015 में हुई पुलिस दारोगा भर्ती भी जांच के दायरे में आ गई है. एसटीएफ की जांच में गड़बड़ी की आशंका सामने आई है.

2- देहरादून से अल्मोड़ा नहीं पहुंची हेली सेवा, धरी की धरी रह गई तैयारियां, लोग हुए मायूस

देहरादून से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का आज सीएम ने शुभारंभ किया, मगर ये उड़ान अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाई. मौसम खराब होने की वजह से उड़ान को कैंसिल करना पड़ा. वहीं, अल्मोड़ा में इसके इंतजार को लेकर की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई. टाटिक हैलीपैड से लोगों को मायूस लौटना पड़ा.

3- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 126 नए कोरोना संक्रमित, 73 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 126 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 73 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 940 हो गई है. बीते 24 घंटे में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

4- उत्तराखंड के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विज्ञान भवन में किया जाएगा. हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी के साथ ही देशभर के कई शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

5- आपदा पीड़ितों को ₹5 लाख का मुआवजा देने की मांग, गणेश जोशी ने कैबिनेट में रखी डिमांड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों को दिये जाने वाले मुआवजे की राशि को ₹5 लाख किया जाने की बात कही. उन्होंने कहा इस मामले में सीएम से मांग की है, जल्द ही इस मामले शासनादेश भी जारी किया जाएगा.

6- बेरोजगारों के हक पर मंत्रियों का डाका, कांग्रेस का आरोप अपने अपने PRO को दी विधानसभा में नौकरी

उत्तराखंड विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार के तमाम मंत्रियों के पीआरओ को विधानसभा में बिना नियमों के नियुक्तियां दी गई हैं. जबकि बेरोजगारों की बड़ी फौज इन नियुक्तियों का इंतजार करती रही.

7- अल्मोड़ा जिला अस्पताल में नशे में धुत मिला इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर, प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

अल्मोड़ा जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर नशे में धुत दिखाई दे रहा है. वहीं, मामले पर सफाई देते हुए आरोपी डॉक्टर ने स्वास्थ्य बिगड़ने की बात कही है. डॉक्टर के मुताबिक शराब नहीं, दवाओं के कारण उन्हें नशा हुआ था. मामले में प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.

8- जौनसारी लोक गायिका संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो महीने से दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी

जौनसार बावर की आवाज लोक गायिका संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वो देहरादून में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. हालांकि प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है.

9- UTU वीसी ओंकार सिंह से खास बातचीत, नई शिक्षा नीति के तहत होगी नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत

उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में डॉ. ओंकार सिंह को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बनाया है. ऐसे में ईटीवी भारत ने ओंकार सिंह से उत्तराखंड के तकनीकी शिक्षा और छात्रों को लेकर यूनिवर्सिटी की योजनाओं को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हमारे हर सवाल का जवाब दिया.

10- हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत का मामला, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से मांग जवाब

नैनीताल जिले की हल्द्वानी जेल में हुई कैदी की मौत का मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट में पहुंच गया है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है. मृतक की बेटी ने कोर्ट ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में उनके पिता की पांच पसलियां टूटी पाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.