ETV Bharat / state

आपदा पीड़ितों को ₹5 लाख का मुआवजा देने की मांग, गणेश जोशी ने कैबिनेट में रखी डिमांड

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 9:16 AM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों को दिये जाने वाले मुआवजे की राशि को ₹5 लाख किया जाने की बात कही. उन्होंने कहा इस मामले में सीएम से मांग की है, जल्द ही इस मामले शासनादेश भी जारी किया जाएगा.

cabinet minister ganesh joshi
आपदा पीड़ितों को ₹5 लाख का मुआवजा देने की मांग

टिहरी/मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने मसूरी स्प्रिंग रोड पर आपदा की चपेट में आए मकान का निरीक्षण किया. इस मौके पर एडीएम फाइनेंस केके मिश्रा सहित लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एडीएम फाइनेंस केके मिश्रा को तत्काल मकान के ऊपर दरक रही पहाड़ी का ट्रीटमेंट कराया जाने के निर्देश दिये. जिससे पहाड़ी के नीचे रह रहे लोगों को किसी प्रकार का कोई खतरा न हो.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है आपदा पीड़ितों को दिये जाने वाले मुआवजे की राशि को ₹5 लाख किया जाये. उन्होंने इस मामले को उन्होंने कैबिनेट में भी उठाया था. उन्होंने बताया मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव को आपदा पीडितों को दी जानी वाली राशि को ₹5 लाख किया जाने के लिये निर्देशित किया गया है. जिसका जल्द शासनादेश जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा मालदेवता क्षेत्र रहने वाले लोगों को विस्थापित करने की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है. जिसके लिये मालदेवता के आसपास के गांव में भूमि चयनित का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में शासन और प्रशासन पूरी तरीके से आपदा प्रभावित लोगों के साथ है.

आपदा पीड़ितों को ₹5 लाख का मुआवजा देने की मांग
पढे़ं- UKSSSC की सचिवालय गार्ड भर्ती का पेपर भी हुआ था लीक, ₹10 लाख में बिका था प्रश्व पत्र, कंप्यूटर ऑपरेटर ने बेचा था

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा देहरादून मालदेवता पर आई आपदा के समय प्रशासनिक और शासन ने तत्परता से काम कर आपदा से प्रभावित लोगो की मदद कर कई लोगों की जान बचाने का काम किया है. आपदा से पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया गया है. उन्होंने बताया इस आपदा में 22 घर पूर्ण रूप से जमीदोंज हो गये हैं. वहीं, 7 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने बताया आपदा के समय गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज सरकार द्वारा कराया जा रहा है.
पढे़ं- मॉनसून पड़ा ढीला तो लौटने लगी चारधाम यात्रा की रौनक, रखें इन बातों का ध्यान

वहीं, कैबिनेट मंत्री व टिहरी के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भी टिहरी जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने टिहरी जिले के ग्राम पंचायत कुमाल्डा और सीतापुर में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिवारों से बातकर उनकी समस्या जानी. साथ ही स्थानीय प्रशासन से नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपजिलाधिकारी ने बताया ग्राम पंचायत कुमाल्डा में महिला मिलन केंद्र सहित गांव का खेल मैदान, यूनियन बैंक की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है. इस पर प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने प्रशासन को संपर्क मार्ग दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए.

उप जिला अधिकारी ने बताया कि 9 घर पूर्ण रूप जबकि 10 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. साथ ही 28 घरों में मलबा घुसा है. उन्होंने बताया 49 बड़े जानवर जबकि 30 छोटे जानवर इस अतिवृष्टि के शिकार हुए हैं. जल संस्थान की 61 योजनाओं को नुकसान पहुंचा है.
पढे़ं- देहरादून से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ, इतना रहेगा किराया

Last Updated : Aug 27, 2022, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.