ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 7:01 PM IST

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, करीब 4600 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी. नशे में धुत पशुपालन विभाग के डॉक्टर का वीडियो वायरल. भगवान मद्महेश्वर की डोली ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान. भक्तदर्शन महाविद्यालय में शुरू होंगी MA और MSc की कक्षाएं. बागेश्वर में चंदन रामदास ने किया पंपिग योजना का शुभारंभ. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

1. धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, करीब 4600 करोड़ रुपए अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी

उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुरु हुई कैबिनेट बैठक करीब 2 घंटे तक चली. कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव चर्चा के बाद पास किए है. आगामी शीतकालीन सत्र को देखते हुए करीब 4600 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट को भी कैबिनेट में मंजूरी दी है.

2. नशे में धुत पशुपालन विभाग के डॉक्टर का वीडियो वायरल, चमोली के देवाल का मामला

चमोली के देवाल पशुपालन विभाग में तैनात डॉक्टर सावन पंवार का नशे में धुत वीडियो वायरल हो रहा है. डॉक्टर सावन दो-तीन सालों से पशुपालन विभाग से नदारद चल रहे हैं, लेकिन आज तक विभाग ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की है.

3. भगवान मद्महेश्वर की डोली ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

भगवान मद्महेश्वर की डोली के कैलाश से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गई है. अब शीतकाल में भगवान मद्महेश्वर के दर्शन ऊखीमठ में होंगे. कल से भगवान मद्महेश्वर की शीतकालीन पूजा विधिवत शुरू होगी. उधर, तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही.

4. भक्तदर्शन महाविद्यालय में शुरू होंगी MA और MSc की कक्षाएं, सीएम धामी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लैंसडौन विधानसभा(CM Dhami on Lansdowne Assembly visit) के दौरे पर रहे. यहां सीएम धामी ने भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय(Bhaktadarshan Government Post Graduate College) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा(CM Dhami at Golden Jubilee Celebrations) लिया. इस दौरान सीएम धामी ने भक्त दर्शन की पुत्री को भी सम्मानित किया. साथ ही सीएम धामी ने क्षेत्र को कई सौगातें दी.

5. बागेश्वर में चंदन रामदास ने किया पंपिग योजना का शुभारंभ, विनोद कंडारी ने भी दी स्कूल को सौगात

कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने काफलीगैर में पंपिग योजना का शुभारंभ(Cabinet minister launched the pumping scheme) किया. इस पंपिग योजना से 25 ग्राम पंचायतों के 55 राजस्व ग्रामों, 95 बस्तियों व क्षेत्र के 30 विद्यालयों को पेयजल योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही विधायक विनोद कंडारी ने भी 1 करोड़ 44 लाख की लागत से जीर्ण शीर्ण विद्यालय का जीर्णोद्धार किया.

6. मंत्री गणेश जोशी ने ली उद्यान विभाग की बैठक, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर की चर्चा

मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने सचिवालय में उद्यान विभाग की बैठक की. बैठक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को एक समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

7. अल्मोड़ा में प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा अवैध खनन, रामनगर में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

अल्मोड़ा में सुयाल नदी में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. आलम ये है कि प्रशासन के नाक के नीचे से माफिया अवैध खनन कर रहे है, जिन पर कोई लगाम लगाने वाला नहीं है. उधर, रामनगर में वन प्रभाग की एसओजी टीम ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां टीम ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है.

8. खुलासा: दोस्त बना दुश्मन, सिर्फ 100 रुपये के लिए उतार दिया मौत के घाट

पुलिस ने मालधन चौड़ में हुई युवक की हत्या (Youth murdered in Maldhan Choudh) का खुलासा कर दिया है. मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार (Accused arrested in youth murder case) किया गया है.

9. धर्मांतरण कानून पर संतों का सरकार को समर्थन, बोले- बस कागजों पर ही न रह जाए नियम

उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून पर सरकार को हरिद्वार के संतों का समर्थन मिल रहा है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि धर्मांतरण पर सख्त कानून लाए जाने से श्रद्धा और निधि गुप्ता जैसी घटनाओं पर लगाम लगेगी.

10. कल से मसूरी में शुरू होगा धामी सरकार का चिंतन शिविर, विकास के रोडमैप पर होगी चर्चा

धामी सरकार 3 दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित (Dhami government 3 day chintan shivir) करने जा रही है. मसूरी में इस 3 दिवसीय चिंतन शिविर (chintan shivir in Mussoorie) का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री धामी चिंतन शिविर का शुभारंभ (Chief Minister will inaugurate Chintan Shivir) करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.