कल से मसूरी में शुरू होगा धामी सरकार का चिंतन शिविर, विकास के रोडमैप पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:16 PM IST

Etv Bharat

धामी सरकार 3 दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित (Dhami government 3 day chintan shivir) करने जा रही है. मसूरी में इस 3 दिवसीय चिंतन शिविर (chintan shivir in Mussoorie) का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री धामी चिंतन शिविर का शुभारंभ (Chief Minister will inaugurate Chintan Shivir) करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार कल से मसूरी में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित (Dhami government 3 day chintan shivir) करने जा रही है. चिंतन शिविर में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने और 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने के विषयों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर में प्रदेश के सर्वांगीण विकास को लेकर के गहन चर्चा की जाएगी.

राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार का यह पहला चिंतन शिविर है. यह चिंतन शिविर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (chintan shivir in Mussoorie) में होगा. सरकार ने सशक्त उत्तराखंड चिंतन शिविर की तैयारियां कर ली हैं. इस शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister will inaugurate Chintan Shivir) करेंगे.
पढे़ं- उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

चिंतन शिविर के पहले दिन राज्य की आर्थिकी और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुतिकरण होगा. नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अकादमी के निदेशक का भी व्याख्यान होगा. प्रमुख सचिव आवास आनंद बर्धन, नीति आयोग के सलाहकार डॉ. कुंदन कुमार शहरीकरण पर वक्तव्य देंगे. प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु का व्याख्यान पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में तकनीक के बदलाव पर होगा. इसी तरह शासन के आला अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े विकास के रोडमैप को चिंतन शिविर में रखेंगे. इस पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.