ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:02 PM IST

धामी कैबिनेट की अहम बैठक जारी. उत्तराखंड में मिले कोरोना के 8 नए संक्रमित. गढ़वाल विवि में छात्रों ने गेट फांद वीसी सचिवालय में काटा हंगामा. CM धामी ने विकास योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति. उत्तराखंड की सीमाओं पर जारी रहेगी कोरोना टेस्टिंग. शहीदी दिवस पर कल नहीं 8 दिसंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की बड़ी खबरें

  1. धामी कैबिनेट की अहम बैठक जारी, खेल नीति सहित अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
    उत्तराखंड सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में मौजूद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जानी है.
  2. गढ़वाल विवि में छात्रों का बवाल, गेट फांद वीसी सचिवालय में काटा हंगामा
    8 सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्र विवि सचिवालय के बंद गेट फांद अंदर घुस गए और वीसी सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गए. छात्रों ने छात्र संघ चुनाव कराने, कक्षाओं के नियमित संचालन, परीक्षा परिणाम घोषित करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
  3. महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा, हरीश रावत ने सरकार पर बोला हमला
    कोटद्वार में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शामिल हुए और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
  4. CM धामी ने विकास योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति, प्रदेश की इन सड़कों का बदलेगा रंग-रूप
    पूरे उत्तराखंड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सीएम धामी ने वित्तीय स्वीकृति दी है. जिससे जल्द ही लंबित पड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सकेगा.
  5. उत्तराखंड में मंगलवार को मिले कोरोना के 8 नए संक्रमित, चार जिलों में एक्टिव केस जीरो
    उत्तराखंड में मंगलवार को (23 नवंबर) को कोरोना के 8 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है.
  6. उत्तराखंड की सीमाओं पर जारी रहेगी कोरोना टेस्टिंग, नहीं दी जाएगी ढील
    उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि हम COVID के संबंध में अभी भी सावधानी बरत रहे हैं और प्रदेश की सीमाओं पर परीक्षण जारी रहेगा. सीमाओं पर टेस्टिंग रोकने का फैसला सरकार का नहीं है. यदि मुख्य सचिव ने ऐसा आदेश जारी किया है, वो उनसे बात करेंगे.
  7. नेलांग-जाडुंग गांव को दोबारा बसाने की कवायद महज घोषणा तक सीमित, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा
    भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग और जाडुंग गांव मौजूद है. ये गांव साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय खाली कर दिए गए. साथ ही ग्रामीणों को बगोरी और डुंडा में विस्थापित किया गया. वहीं, बीते कुछ सालों से नेलांग-जाडुंग गांव को दोबारा बसाने की कवायद जारी है. जो महज कागजों और घोषणाओं तक सीमित है. उधर, अब ग्रामीणों ने अब सरकार से भूमि के मुआवजे की मांग की है.
  8. उत्तराखंड पर्यटन विभाग 'रिफ्लेक्सोलॉजी' से युवाओं को देगा रोजगार, जानें खासियत
    उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर प्रदेश में भी रिफ्लेक्सोलॉजी चिकित्सा विधि से युवाओं को रोजगार देने कवायद शुरू की है. रिफ्लेक्सोलॉजी चिकित्सा विधि (मसाजिंग) के पहले चरण में करीब 70 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  9. शहीदी दिवस पर कल नहीं 8 दिसंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी
    23 दिसंबर 2020 को शासन द्वारा जारी आदेश में 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर दिवस पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश (Public holiday) का आदेश किया गया था. जिसे आज शासन की ओर से निरस्त कर दिया गया है.
  10. DGP अशोक कुमार की पुलिस अधिकारियों संग बैठक, पर्वतारोहण दल को किया सम्मानित
    प्रधानमंत्री मोदी की तीन दिवसीय पुलिस कॉन्फ्रेंस से उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार लौटे हैं. आज उन्होंने पीएम मोदी के निर्देश पर स्मार्ट पुलिसिंग विजन को आगे बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है. इस संबंध में डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में हाईलेवल मीटिंग बुलाई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.