ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:00 PM IST

मसूरी चिंतन शिविर में तय होगा विकास का रोड मैप. धामी के CM बनते ही भाजपा कांग्रेस के नेता हो गए खामोश. बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री उनियाल. उत्तराखंड 2024 में करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी. भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने दून में बुलाई महापंचायत. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand latest news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. मसूरी चिंतन शिविर में तय होगा विकास का रोड मैप, सीएम बोले- मंथन से निकलेगा अमृत

उत्तराखंड में विकास के पहिए को रफ्तार देने के लिए सरकार ने मसूरी में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन (three day chintan shivir) किया है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ सचिव स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस चिंतन शिविर (chintan shivir in Mussoorie) में प्रदेश की समस्याओं और विकास पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी चिंतन शिविर में भाग लेने मसूरी पहुंच गए हैं.

2. धामी के CM बनते ही भाजपा कांग्रेस के नेता हो गए खामोश, ये है वजह

पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनते ही मानों भाजपा कांग्रेस के नेता खामोश हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हमेशा अपने बयानों और रवैये के कारण सुर्खियों में रहने वाले नेता अब चुपचाप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यहां तक कि विपक्षी नेता भी सरकार के गलतियों पर पर्दा डाल रहे हैं.

3. बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री उनियाल, विकास कार्यों का लिया फीडबैक

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टिहरी के विकासखंड मुख्यालय फकोट में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

4. उत्तराखंड 2024 में करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी, तैयारियों में जुटा खेल विभाग

उत्तराखडं में साल 2024 में 38वें नेशनल गेम्स (38th National Games) का आयोजन होने जा रही है, जिसकी तैयारी में खेल विभाग जुटा (National Games in Uttarakhand) हुआ है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने (uttarakhand sports minister Rekha Arya) दावा किया है कि 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन से पहले हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा.

5. भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने दून में बुलाई महापंचायत, गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग

भारतीय किसान यूनियन गन्ने के बकाया भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर 26 नवंबर को देहरादून के परेड ग्राउड में महापंचायत करने जा रही है. जिसमें किसानों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और सरकार के सामने ये सभी मसले उठाए जाएंगे.

6. खाई में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हादसा या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

देहरादून जिले के मसूरी में खाई में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान भी मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

7. अगस्त्यमुनि में बीजेपी नेता के साथ हुई मारपीट, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में बीजेपी नेता ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसको लेकर बीजेपी नेता ने एक वीडियो भी जारी किया है.बाजार में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और अब सब लोग दूसरे पक्ष के वीडियो आने का इंतजार कर रहे हैं.

9. खटीमा में जंगली जानवरों का आतंक, हाथियों ने चार महिलाओं पर किया हमला

उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों के आतंक से लोग काफी डरे हुए हैं. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के खटीमा इलाके का है, जहां हाथियों ने जंगल में गई चार महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

10. पुलिस बलों के स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर कमेटी का गठन, ADG रैंक के अधिकारी करेंगे अध्ययन

उत्तराखंड में पुलिस बलों के स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर करने के लिए एडीजी रैंक अधिकारी वाली 4 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है. कमेटी अन्य राज्यों के पुलिस व अर्धसैनिक बलों में स्वास्थ्य और उनके फिटनेस संबंध में बनाए गए नियमों के साथ ही SOP का भी अध्ययन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.