ETV Bharat / state

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्साहित तीर्थ यात्री, रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर जताई खुशी

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 11:40 AM IST

पीएम मोदी के दौरे को लेकर केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री भी खासे उत्साहित हैं. केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने कहा हम एक अच्छा अनुभव कर रहे हैं. रोपवे प्रोजेक्ट सहित विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं को लेकर केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्रियों ने कहा इससे बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों को मदद मिलेगी.

Pilgrims excited about PM Modi visit to Kedarnath
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्तसाहित तीर्थ यात्री

केदारनाथ: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा अर्चना करेंगे. केदारनाथ में पीएम मोदी रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे. ये रोपवे प्रोजेक्ट 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इससे दोनों स्थानों की यात्रा का समय करीब 30 मिनट हो जाएगा. इस रोपवे को लेकर केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थ यात्री काफी खुश हैं. तीर्थ यात्रियों का कहना है रोपवे सहित विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं से बुजुर्गों और उन लोगों को मदद मिलेगी जो महंगी यात्रा सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते हैं.

केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. सभी का कहना है पीएम मोदी की विभिन्न विकास परियोजनाओं से लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है. तीर्थ यात्रियों के साथ ही पुराहित समाज और साधु संत भी केदारनाथ और दूसरे धामों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर काफी खुश हैं. केदारनाथ रोपवे निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे यहां पर्यटन बढ़ेगा. श्रद्धालुओं को आने जाने में दिक्कतें नहीं होंगी. लोगों का भी समय बचेगा.
पढे़ं- PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. केदारनाथ का रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. फिलहाल इस दूरी को तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. हेमकुंड का रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. इसकी लंबाई करीब 12.4 किलोमीटर होगी. इससे इस दूरी को 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. अभी इस दूरी को तय करने में करीब पूरा दिन लग जाता है. यह रोपवे घांघरिया को फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क से भी जोड़ेगा.
पढे़ं- PM नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से है खास नाता, कई ड्रीम प्रोजेक्टों पर हो रहा काम, ये रही सौगातें

इन रोपवे को तकरीबन 2430 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. ये पर्यावरण हितैषी होंगे और इनसे यात्रा करना सुलभ और सुरक्षित भी होगा. पीएमओ ने कहा इन अवसंरचना विकास कार्यक्रमों से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान सड़कों के चौड़ीकरण की करीब 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर

पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली बार 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था.
पढे़ं- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा, रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास... PM मोदी के दौरे का ये है कार्यक्रम

पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे थे. 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार केदारनाथ धाम आए थे. इस बार उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया था. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.

Last Updated :Oct 20, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.