ETV Bharat / state

सिलक्यारा टनल हादसे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम से पूछा- क्या करेंगे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:44 PM IST

ganesh godiyal
गणेश गोदियाल

Action against the culprit of Silkyara Tunnel accident उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सिलक्यारा टनल हादसे की दोषी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में सरकार की इच्छा शक्ति और प्रयासों पर भी सवाल खड़े किए हैं.

सिलक्यारा टनल हादसे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल.

देहरादूनः उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल से मजदूरों को बाहर निकालने के बाद विपक्ष ने सरकार पर सवालों की बौछार शुरू कर दी है. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य गणेश गोदियाल ने लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर यथोचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

गणेश गोदियाल ने कहा कि आखिरकार 17वें दिन सिलक्यारा से सुखद खबर आई. 41 श्रमिकों को सकुशल टनल से बाहर निकाल लिया गया है. वह उन तमाम श्रमिकों, टेक्नीशियनों और एजेंसियों को धन्यवाद अदा करते हैं, जिनके श्रम और राज्यवासियों की तपस्या की बदौलत 41 मजदूर सुरंग से बाहर आ गए. लेकिन शुरुआती दौर से ही सरकार की इच्छा शक्ति में कमजोरी रही. ऐसी परिस्थिति में सरकार की इच्छा शक्ति को ही परखा जाता है. किंतु सरकार यहां पर विफल साबित हुई. इसलिए सरकार के प्रयासों पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ेंः चिनूक हेलीकॉप्टर से 41 श्रमिकों को AIIMS ऋषिकेश किया गया एयरलिफ्ट, जांच में सभी की स्थिति सामान्य

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राज्य की सरकार टनल बनाने वाली कंपनी पर यथोचित कार्रवाई करेगी. लेकिन इस बात की उम्मीद कम है कि सरकार लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर कोई कार्रवाई करेगी. गोदियाल ने चमोली में एसटीपी प्लांट में हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि एसटीपी प्लांट में करंट दौड़ने से एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने संबंधित कंपनी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. उसी तरह सिलक्यारा टनल में सेफ्टी मेजर का ध्यान नहीं रखा गया. इसके परिणाम स्वरूप 41 जिंदगियां 17 दिन तक सुरंग में फंसी रही. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से लापरवाही बरतने वाली कंपनियों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है.

Last Updated :Nov 29, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.