ETV Bharat / state

जबरदस्त गुस्से में हरक, 'कांग्रेस में रहते लाखों को दी नौकरी, BJP में किसी को चपरासी तक न लगवा पाया'

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 7:22 PM IST

Harak Singh Rawat
हरक सिंह रावत.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सियासय के नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को हरिद्वार में राहुल गांधी की रैली के दौरान हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हरक सिंह रावत ने यहां तक कहा कि कांग्रेस में कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है, लेकिन बीजेपी सरकार में रोजगार मंत्री रहते हुए वो किसी को चपरासी भी नहीं लगवा पाए. पीएम मोदी को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा.

देहरादून: सियासत में न कोई किसी का दुश्मन न कोई भाई, ये ही है राजनीति की सच्चाई...उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ इसी तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. जो नेता उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री रहते हुए कभी पार्टी और सरकार की तारीफों में कसीदे पढ़ते और कांग्रेसियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे, आज दल बदलते ही उनकी भाषा बदल गई. उन्होंने बीजेपी के लिए आग उगलना शुरू कर दिया है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की, जो बीजेपी से निकाले जाने के बाद अब कांग्रेसी हैं और बेहद गुस्से में भी हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का ये गुस्सा और बीजेपी से निकाले जाने की खीज शनिवार को हरिद्वार में राहुल गांधी की रैली के दौरान भी दिखी. यहां मंच से बोलते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार और संगठन को खूब खरी-खोटी सुनाई. गौर हो कि हरक सिंह रावत वही नेता है, जो कुछ दिनों पहले तक बीजेपी में रहते हुए सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाते और कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते थे, लेकिन अब वो उन्हीं विकास कार्यों को सवाल खड़े कर रहे हैं.

जबरदस्त गुस्से में हरक

पढ़ें- कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित

कांग्रेस की रैली में मंच से बोलते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि वो पिछली (बीजेपी) सरकार में रोजगार मंत्री थे. उसके पहले कांग्रेस की सरकार में वो कृषि मंत्री थे. कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए उन्होंने सैनिक कल्याण मंत्री और कृषि मंत्री के तौर पर प्रदेश में 22 हजार युवाओं को उपनल के जरिए रोजगार देने का काम किया है. कांग्रेस सरकार में कृषि मंत्री के तौर पर एक लाख युवाओं को नौकरियां दी थी, लेकिन पिछली बीजेपी सरकार में रोजगार मंत्री होते भी एक चपरासी नहीं लगा पाया. आज राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हरीश रावत ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो चार लाख युवाओं को स्थायी रोजगार दिया जाएगा.

पीएम मोदी पर बोला हमला: हरक सिंह रावत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लपेटने से नहीं चूके. रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को गैस का सिलेंडर तो दे दिया है, लेकिन उसे भरवाने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं हैं. एक महिला ने उन्हें बताया था कि वो पांच महीने से गैस नहीं भरवा पा रही है और चूल्हे पर ही खाना बना रही है. लेकिन कांग्रेस ने उत्तराखंड की माता-बहनों और गरीबों से वादा किया है कि प्रदेश में गैस सिलेंडर के दाम को 500 रुपए के ज्यादा नहीं जाने दिया जाएगा.

पढ़ें- किच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'

हरक सिंह रावत यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने प्रदेश को ऐसे महान ज्ञानी मुख्यमंत्री दिए हैं, जिन्होंने डोईवाला में कहा था कि अभिमन्यु द्रोपदी का लड़का था. ये लोग एक नया ही इतिहास बना रहे हैं.

त्रिवेंद्र को भी लपेटा: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक बयान को जिक्र करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि सभी ने कोरोना में किसी अपने को खोया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके जीने की बात नहीं करते हैं बल्कि कोरोना जीव बताकर उसके जीने की बात करते हैं.

Last Updated :Feb 5, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.