ETV Bharat / entertainment

WATCH: गले में आर्म स्लिंग, चेहरे पर मुस्कान, चोटिल हाथ लेकर बेटी आराध्या संग कान्स के लिए रवाना हुई ऐश्वर्या राय - Aishwarya Rai Bachchan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 7:03 AM IST

Aishwarya Rai Bachchan: बच्चन खानदान की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या संग कान्स के लिए रवाना हो गई है. बीते बुधवार आधी रात को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस के हाथ में लगे बैंडेज ने सभी का ध्यान खींचा. देखें वीडियो...

Aishwarya Rai Bachchan
आराध्या संग ऐश्वर्या राय बच्चन फाइल फोटो (ANI Photo)

मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल में अक्सर शामिल होने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में बुधवार देर रात अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ इवेंट के लिए रवाना होते हुए देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी दाहिने हाथ पर आर्म स्लिंग पहने हुए पैपराजी का ध्यान खींचा.

ऐश्वर्या और आराध्या को मुस्कुराते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने पैपराजी का अभिवादन करते देखा गया. ऐश्वर्या ने एक खूबसूरत एयरपोर्ट लुक चुना था. उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ ब्लू कलर का लॉन्ग जैकेट कैरी किया हुआ था. जबकि आराध्या व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक में क्यूट लग रही थीं. एयरपोर्ट के अंदर एंट्री करने से पहले जहां ऐश्वर्या ने हाथ हिलाकर पैपराजी को पोज दिए, वहीं आराध्या ने उन्हें 'बॉय' कहकर सबका दिल जीत लिया.

ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की. खास दिन के लिए 1994 की मिस वर्ल्ड ने नीता लुल्ला की डिजाइन की गई पारंपरिक साड़ी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. वहीं, पिछले साल, बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना ने कान्स रेड कार्पेट पर सिल्वर हुड वाले केप गाउन में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की और सभी का दिल जीतने में कामयाब रही.

ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा कियारा आडवाणी, उर्वशी रौतेला, शोभिता धूलिपाला, जैकलीन फर्नांडीस और अदिति राव हैदरी समेत कई बॉलीवुड हस्तियां इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेरेंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.