ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामला, पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 12 साल की सजा

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 5:54 PM IST

Court
कोर्ट कॉन्सेप्ट इमेज

देहरादून में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को 12 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. वहीं दोषी पर 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है, जिसमें से 15 हजार रुपए पीड़िता के परिवार को दिए जाएंगे.

देहरादून: 15 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले देहरादून की पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को 12 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी पर बीस हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की रकम से 15 हजार रुपए पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे. जुर्माना नहीं देने पर दोषी को दो माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

शासकीय अधिवक्ता भरत सिंह नेगी ने बताया कि मामला देहरादून को शहर कोतवाली क्षेत्र का है. 24 जनवरी 2020 की रात को दोषी रजत नाबालिग को बहला-फुसलाकर मुंबई के बदलापुर ले गया था. वहां अपने एक रिश्तेदार के यहां दोषी ने नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. दोषी रजत काफी दिनों तक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करता रहा. लड़के के साथ हो रहे हत्याचार को देखते हुए दोषी के रिश्तेदारों ने ही पीड़िता के घरवालों और देहरादून पुलिस संपर्क किया और उन्हें मामले की जानकारी दी.

पढ़ें- लक्सर रेलवे स्टेशन पर चाकू के साथ चोर गिरफ्तार, महिला का पर्स उड़ाने की फिराक में था

मामले की जानकारी मिलते ही लड़की के परिजन और देहरादून पुलिस मुंबई पहुंचे और लड़की को बरामद किया. पुलिस ने 28 जनवरी 2020 को रजत को गिरफ्तार कर अपने साथ देहरादून ले आई. देहरादून में पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष रजत के खिलाफ 161 और 164 के बयान दर्ज कराए गए. उसी के आधार पुलिस ने रजत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 3/4 (दुष्कर्म) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

शासकीय अधिवक्ता भरत सिंह नेगी ने बताया कि करीब दो सालों तक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. पीड़िता समेत 6 गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने रजत को दोषी माना और उसे 12 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई. जबकि नाबालिग लड़की को घर से बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में 3 साल की सजा भी कोर्ट ने सुनाई है. ऐसे में आरोपी को कुल 12 साल की सजा भुगतनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.