ETV Bharat / state

विस चुनाव: देवेंद्र यादव 5 दिनों तक संगठन को देंगे धार, चौपाल के जरिए जनता के बीच जाएगी कांग्रेस

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:03 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पांच दिनों के दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लें गे.

Uttarakhand
Uttarakhand

देहरादून: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस प्रदेश में गांव-गांव कांग्रेस अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत करने जा रही है. गांव-गांव कांग्रेस अभियान के शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी पांच दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 11 नवंबर को हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में भाग लेंगे. इसी दिन शाम को वे हल्द्वानी से टनकपुर पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.

पढ़ें- शंखनाद रैली की अनुमति न मिलने पर कांग्रेसियों ने रखा उपवास, बीजेपी को बताया तानाशाह

12 नवंबर को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव लोहाघाट में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित बेरोजगारी चौपाल में भाग लेंगे. इसके बाद पिथौरागढ़ पहुंचकर कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित बेरोजगारी चौपाल में शामिल होंगे. अगले दिन यानी 13 तारीख को प्रदेश प्रभारी पिथौरागढ़ से कपकोट के लिए रवाना होंगे और वहां पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने के साथ ही बड़ेत गांव में पहुंचकर महिला चौपाल में महंगाई पर चर्चा करेंगे.

14 नवंबर को देवेंद्र यादव प्रभात फेरी में भाग लेने के साथ ही ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे, कपकोट में पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसी दिन देवेंद्र यादव बाल शिक्षा स्वास्थ्य मंदिर कपकोट में विद्यालय के बच्चों के साथ चर्चा करने के साथ ही श्रमदान करेंगे और गांव चौरा पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लेंगे. अपने पांच दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन 15 नवंबर को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव अनासक्ति आश्रम कौसानी जाएंगे और वहां एक कार्यक्रम में भाग लेकर दिल्ली लौट जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.