ETV Bharat / state

Sports Awards: 24 मार्च को सीएम धामी देंगे खेल रत्न पुरस्कार, इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 9:57 AM IST

Sports Awards
खेल पुरस्कार

24 मार्च को उत्तराखंड में खेल पुरस्कारों का दिन होगा. इस दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय पटल पर खेल से देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. लक्ष्य सेन और चंदन सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा. लक्ष्य के लिए ये दोहरी खुशी का मौका होगा, क्योंकि इसी दिन उनके पिता को भी उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा.

देहरादून: 24 मार्च को उत्तराखंड के तमाम अवॉर्ड विनर खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खेल रत्न पुरस्कार देवभूमि उत्तराखंड, द्रोणाचार्य पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करेंगे.

24 मार्च को मिलेंगे खेल सम्मान: आगामी 24 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 तक के देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार, देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार एवं वर्ष 2021 एवं 2022 में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे.

लक्ष्य सेन और चंदन सिंह होंगे सम्मानित: देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार हेतु वर्ष 2019-20 के लिए लक्ष्य सेन, बैडमिंटन खिलाड़ी को चुना गया है. वर्ष 2020-21 के लिए चंदन सिंह, एथलेटिक्स खिलाड़ी को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए धीरेंद्र कुमार सेन, बैडमिंटन प्रशिक्षक को सम्मानित किया जाएगा. वर्ष 2020-21 के लिए कमलेश कुमार तिवारी, ताइक्वांडो प्रशिक्षक को पुरस्कार दिया जाएगा. एवं वर्ष 2021-22 के लिए संदीप कुमार डुकलान, तीरंदाजी प्रशिक्षक को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही वर्ष 2021-22 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सुरेश चन्द्र पांडे को एथलेटिक्स खेल में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: National Bodybuilding Competition का हल्द्वानी में होगा आयोजन, मिस्टर इंडिया बनने के लिए 500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

इन पुरस्कारों के साथ ही वर्ष 2021 एवं 2022 के राष्ट्रीय स्तर के 168 पदक विजेता खिलाड़ियों एवं 42 प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इस हेतु खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को 2.08 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जायेगी.

कौन हैं लक्ष्य सेन: लक्ष्य सेन भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. लक्ष्य का जन्म अल्मोड़ा में हुआ. लक्ष्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं. लक्ष्य के पिता का नाम धीरेंद्र कुमार सेन है. माता का नाम निर्मला सेन है. लक्ष्य के बड़े भाई चिरान सेन भी भारत के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. कुछ दिन पहले BWF वर्ल्ड रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल कर लक्ष्य काफी चर्चा में रहे.

Last Updated :Mar 23, 2023, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.