ETV Bharat / state

CM Dhami Rishikesh Visit: श्रीदेव सुमन विवि में प्रशासनिक भवन का किया भूमि पूजन, बाइक रैली में हुए शामिल

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:48 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ऋषिकेश के दौरे पर थे. ऋषिकेश में जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाइक रैली में हिस्सा लिया, जो नकल विरोधी कानून लागू करने के समर्थन में युवाओं ने निकाली थी. वहीं दूसरी ओर उन्होंने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन भी किया.

ऋषिकेश: नकल विरोधी कानून लागू होने पर भाजपा कार्यकर्ता खुश नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में नकल विरोधी कानून के समर्थन में बाइक रैली निकाली, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नकल विरोधी कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. साथ ही उनका पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया.

सोमवार को मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर उतरा. कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा से धामी के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान आयोजित बाइक रैली मधुबन आश्रम से होते हुए हरिद्वार रोड पहुंची और कोयल घाटी पहुंचकर समाप्त हुई.
पढ़ें- Disrespect National Flag: उत्तराखंड कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार, लगाया तिरंगे के अपमान का आरोप

रैली के दौरान लोगों ने कहा कि यह कानून युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने वाला कानून है. दूसरे राज्यों के लिए भी यह कानून एक नजीर पेश कर रहा है. रैली में मुख्यमंत्री लगातार स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं और शहरवासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल विरोधी कानून राज्य हित में लागू किया गया है, इससे जहां नकल करने और कराने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसेगा. वहीं मेहनत और ईमानदारी के बलबूते सरकारी नौकरी हासिल करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के हौसले बुलंद होंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन के लिए भूमि पूजन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है. इस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा कोर्स उपलब्ध कराए जाएं, इसके लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं.
पढ़ें- CM Dhami Meeting: बजट खर्च में फिसड्डी विभागों से सीएम नाराज, राजस्व बढ़ाने के लिए दिया ये नुस्खा

प्रशासनिक भवन का निर्माण होने के बाद एलएलबी, बीसीए और बीबीस जैसे कई कोर्स शुरू करने की योजना सरकार ने बनाई है, जिससे शहर ही नहीं बल्कि आसपास के युवाओं को भी अनगिनत कोर्स करने के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत न पड़े. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस में भूमि पूजन के लिए आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि G20 के उत्तराखंड में दो नहीं बल्कि 3 कार्यक्रमों का आयोजन तय है. दो कार्यक्रम ऋषिकेश के निकट मुनी की रेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में होने हैं. तीसरे कार्यक्रम का स्थान जल्दी ही तय किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अभी तक के रिकॉर्ड में जितने भी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुए हैं, वह दिल्ली तक ही सीमित रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत G20 के कार्यक्रम की अध्यक्षता करने जा रहा है. यह गर्व की बात है. खास बात यह है कि उत्तराखंड को तीन कार्यक्रमों के लिए चुना गया है, जिसके जरिए ऋषिकेश और आसपास के इलाकों के कण-कण की पहचान विदेशों में प्रख्यात होगी.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों को लेकर सरकार ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में सड़क निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आज ही सरकार ने एक बड़ी राशि संबंधित महकमों को अवमुक्त कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.