ETV Bharat / bharat

Disrespect of National Flag: उत्तराखंड कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार, लगाया तिरंगे के अपमान का आरोप

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 8:17 PM IST

घर-घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा जैसा अभियानों के जरिए राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने वाली बीजेपी पर उत्तराखंड कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को पैरों तले रौंदा है.

Disrespect National Flag
उत्तराखंड कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार

कांग्रेस के आरोप पर सफाई देते बीजेपी नेता.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आरोप लगाया है कि बीते 24 फरवरी को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला के दौरान फूलों से तिरंगा बनाकर उसे भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा पैरों तले रौंदा गया. वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता से परेशान कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं.

Disrespect National Flag
उत्तराखंड कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया तिरंगे के अपमान का आरोप.

करण माहरा ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में इतना चूर हो चुके हैं कि अब उस तिरंगे का अपमान करने से भी नहीं चूक रहे हैं, जिसे देश की आन-बान और शान माना जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार को इसके लिए देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का ट्वीट.
पढ़ें- CM Dhami Meeting: बजट खर्च में फिसड्डी विभागों से सीएम नाराज, राजस्व बढ़ाने के लिए दिया ये नुस्खा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि एक तरफ एक फिल्म में भगवा वस्त्र पहनने पर पूरे देश में वैमनस्यता का माहौल बनाने की कोशिश की गई तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता खुलेआम देश की पहचान फूलों से बने तिरंगे को पैरों तले रौंद रहे हैं, जो उनकी तुच्छ मानसिकता का परिचायक है.

उन्होंने कहा कि सभागार के मुख्य द्वार पर फूलों से बने तिरंगे की प्रतीकात्मक छवि को पैरों तले रौंदने वाले भाजपा नेताओं का तिरंगे के प्रति दोहरा चरित्र उजागर होता है. वहीं कांग्रेस के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए तिरंगे का सम्मान घर-घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा जैसा आयोजन करती है. उन्होंने भाजपा नेताओं से इस कृत्य के लिए पूरे देश से क्षमा मांगने की मांग की है.

बीजेपी की सफाई: वहीं, पूरे मामले में भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता से परेशान कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं को पास बोलने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है, ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 27, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.