ETV Bharat / state

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएस ने की बैठक, ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 10:52 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Chief Secretary SS Sandhu held meeting with official in Dehradun मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. Uttarakhand Global Investors Summit 2023

देहरादून: राजधानी में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने जा रही उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियां जोरों से चल रही हैं, ताकि समिट को सफल बनाया जा सके. इसी कड़ी में मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में बैठक की और सभी अधिकारियों को तैयारियों से संबंधित सभी कार्य तय समय पर पूरे करने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्य सचिव ने समिट के दौरान आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए.

उत्तराखंड मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर की यातायात और सुरक्षा से जुड़े सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए, क्योंकि, यातायात के कारण आम जनता और देश-विदेश से आ रहे निवेशकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. ऐसे में समय रहते अन्य जिलों से भी यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के समीप पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था को अभी से ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने मुंबई में किया रोड शो, विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए ₹30 हजार करोड़ के MoU साइन

मुख्य सचिव ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देश-विदेश से आने वाले निवेशकों को देहरादून के आसपास मौजूद मुख्य स्थलों पर भी भ्रमण कराया जा सकता है. जिसके चलते उन्होंने समिट से पहले शहर के सौन्दर्यीकरण कार्य को पूरा करते हुए शहर के सभी सड़कों की स्थिति को भी दुरुस्त किया जाए, ताकि निवेशकों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो. इसके अलावा सीएस ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली, फाइबर लाइंस और केबल टीवी समेत अन्य केबलों को अंडरग्राउंड किया जाए.

ये भी पढ़ें: मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडियों से मिले सीएम धामी, रोड शो कर निवेशकों को करेंगे आमंत्रित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.